छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में आदिवासी नेता पर हमले का विरोध, सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा - All tribal society Protest - ALL TRIBAL SOCIETY PROTEST

All tribal society Protest दंतेवाड़ा में आदिवासी कांग्रेस नेता पर हुए हमले के बाद सर्व आदिवासी समाज ने विरोध जताया है.समाज ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. Attack on tribal leader in Dantewada

All tribal society Protest
सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 13, 2024, 7:02 PM IST

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में आदिवासी नेता जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका के घर पर घुसकर धारदार हथियार से हमला किया गया था.जिसे लेकर गीदम में आदिवासी समाज आक्रोशित है.आदिवासी नेता के घर में घुसकर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को गीदम में दुकानें बंद रखी गई.

सोमवार को हुआ था हाईवे जाम :इस घटना के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को जगदलपुर बीजापुर हाईवे जाम कर दिया था. जिसके कारण रायपुर और जगदलपुर रूट प्रभावित हुई.दोनों ओर से आने जाने वाली बसें और मालवाहक गाड़ियां 4 घंटे जाम में फंसी रही.पुलिस प्रशासन की समझाईश के बाद जाम खोला गया.

तड़ीपार व्यक्ति के शहर में घुसने पर उठा सवाल :इस पूरे मामले में सर्व आदिवासी समाज के गीदम ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र वेट्टी ने कहा कि जिसने हमला किया है वो तड़ीपार व्यक्ति है. पहला सवाल ये खड़ा होता है कि वह गीदम नगर में कैसे घुसा. उसने मनीराम पर हमला किया. अपने साथियों से भी हमला करवाया. आदिवासी समाज को जातिगत गालियां दी.समाज को गाली देना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा.

पीड़ित का क्या है कहना ? :इस पूरे मामले में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका के मुताबिक कुछ दिन पहले उसके साथियों के साथ कुछ युवकों का विवाद हुआ था.जिसे शांत करने के लिए वो मौके पर गया था.थोड़े दिन बाद जिन लोगों ने विवाद किया था वो घर आए और चाकू दिखाए.फिर उसी दिन रात को 10 बजे बस स्टैंड में बुलाया.

'' जब मैं गीदम के बस स्टैंड पहुंचा तो वहां खड़े कुछ युवकों ने मुझ पर फरसा समेत अन्य धारदार हथियार से हमला कर दिया. किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकला. मेरे साथ मेरे दो साथी और थे. उन पर भी हमला किया गया. आज मेरे घर में घुस गए. घर में, गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है.बहुत सा सामान गायब है.''-मनीराम हपका,पीड़ित

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर आदिवासी समाज अब आक्रोशित है.आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई को लेकर समाज ने पुलिस प्रशासन से मांग की है.

झीरम नक्सल हमले में शामिल हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार, जिसने बहाया सैकड़ों जवानों का खून

लोन वर्राटू कैंपेन का बड़ा असर, दंतेवाड़ा में 6 नक्सलियों का सरेंडर, सुकमा में दो माओवादियों ने डाले हथियार

पुतकेल कैम्प पर फायरिंग करने वाले चार नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details