दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में आदिवासी नेता जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका के घर पर घुसकर धारदार हथियार से हमला किया गया था.जिसे लेकर गीदम में आदिवासी समाज आक्रोशित है.आदिवासी नेता के घर में घुसकर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को गीदम में दुकानें बंद रखी गई.
सोमवार को हुआ था हाईवे जाम :इस घटना के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को जगदलपुर बीजापुर हाईवे जाम कर दिया था. जिसके कारण रायपुर और जगदलपुर रूट प्रभावित हुई.दोनों ओर से आने जाने वाली बसें और मालवाहक गाड़ियां 4 घंटे जाम में फंसी रही.पुलिस प्रशासन की समझाईश के बाद जाम खोला गया.
तड़ीपार व्यक्ति के शहर में घुसने पर उठा सवाल :इस पूरे मामले में सर्व आदिवासी समाज के गीदम ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र वेट्टी ने कहा कि जिसने हमला किया है वो तड़ीपार व्यक्ति है. पहला सवाल ये खड़ा होता है कि वह गीदम नगर में कैसे घुसा. उसने मनीराम पर हमला किया. अपने साथियों से भी हमला करवाया. आदिवासी समाज को जातिगत गालियां दी.समाज को गाली देना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा.