नई दिल्ली: पानी की मांग को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का अनशन चौथे दिन भी जारी है. सोमवार को दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों ने अनशन स्थल पर बैठक की. इसके बाद सभी मंत्रियों ने हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा. जिसमें पानी की समस्या पर तुरंत हस्तक्षेप करने और हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी दिलाने की मांग की गई है. साथ ही आज अनशन स्थल पर रात आठ बजे आम आदमी पार्टी की तरफ से कैंडल मार्च निकाला जाएगा.
दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मांग की है कि वह कल समय दें और साथ चलकर वजीराबाद बैराज और मुनक नहर का निरीक्षण करें, इससे स्थिति का पता चल जाएगा कि हरियाणा से पर्याप्त पानी आ रहा है कि नहीं.
बैठक के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में जल संकट को लेकर चौथे दिन आतिशी का सत्याग्रह जारी है. हम लोगों ने मिनिस्टर की मीटिंग बुलाई और सभी बिंदुओं पर चर्चा की. केजरीवाल के नेतृत्व में जगह-जगह पेयजल पाईप लाइन डाली गई. अन्य काम किया गया. इस प्रचंड गर्मी के कारण जल संकट खड़ा हो गया है. हरियाणा से निर्धारित पानी में से 100 एमजीडी पानी कम मिल रहा है. 30 साल पहले दिल्ली की आबादी एक करोड़ थी. आज तीन करोड़ आबादी है. लेकिन पानी उतना ही मिल रहा है. 100 एमजीडी का मतलब 46 करोड़ लीटर पानी नहीं मिल रहा है. इसको लेकर हरियाणा सरकार, केंद्रीय मंत्री, अदालत, प्रधानमंत्री का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसका समाधान नहीं निकला. देश के प्रधानमंत्री इसमें हस्तक्षेप करें लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं. आज सभी मंत्रियों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा कि इस मामले में हस्तक्षेप करें और समस्या का समाधान कराएं.