अलवर. पुलिस ने जेल सर्किल स्थित एक होटल से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शहर की साईलीला होटल पर पिछले दिनों हुए मामले में इससे पहले पुलिस दो अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी थी. इन दोनों से पूछताछ के बाद पता चला कि इसमें दो आरोपी और शामिल है. इसके बाद पुलिस की टीम फिर सक्रिय हुई और रविवार को दो आरोपियों को ऋषिकेश से दबोच लिया गया.
अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इस घटना में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर मनजीत नेहरा के तार जुड़े होने की आशंका थी. इसके चलते शिवाजी पार्क थाना अधिकारी राजपाल शर्मा इसकी तफ्तीश के लिए दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगस्टर से पूछताछ करने पहुंचे थे. वहां पूछताछ में गैंगस्टर नेहरा ने कबूल किया कि उसने गैंग का खौफ लोगों में बनाने के लिए हरियाणा व उत्तर प्रदेश से शूटरों को बुलाकर उन्हें अलवर में फायरिंग करने व रंगदारी का टारगेट दिया, जिससे कि तिहाड़ बंद में गैंगस्टर को अलवर की जेल में शिफ्ट किया जा सके.
पढ़ें: संगठित आपराधिक गिरोहों से निपटने की तैयारी : पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर काम करेगी
पूछताछ में यह भी पुष्टि हुई कि उसने इससे पहले भी 2023 में टेल्को सर्किल स्तिथ ओल्ड राव होटल में अपने गुर्गों को भेज फायरिंग करवाई थी. इस पूरी घटना पर एसपी आनंद शर्मा ने कहा कि गैंगस्टर मनजीत नेहरा व उसकी गैंग के अन्य साथियों को इसमें आरोपी बनाया जाएगा. गैंगस्टरों को हतोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया है कि उन्हें अलवर जेल में शिफ्ट नहीं किया जाएगा.
लोकेशन ट्रेस कर किया ऋषिकेश से गिरफ्तार:आनंद शर्मा ने कहा कि 12 मई को अलवर के जेल सर्किल स्थित साई लीला होटल पर फायरिंग कर व रंगदारी की पर्ची देकर भागने वाले दो आरोपी मोनू व जतिन जाट को पहले ही पकड़ा जा चुका था. अब उनके दो साथी शूटर उत्कर्ष उर्फ युवी जाट व एक नाबालिग को पकड़ा गया.
ऋषिकेश घूमने निकल गया था आरोपी:एसपी शर्मा ने कहा कि रंगदारी की पर्ची देने के बाद युवी जाट धारूहेड़ा की होटल में जाकर ठहरा. इसके बाद ऋषिकेश घूमने निकल गया. शिवाजी पार्क की टीम, साइक्लोन सेल व डीएसटी टीम ने उनके मोबाइल डिटेल व लोकेशन ट्रेस कर ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया व नाबालिग को निरुद्ध किया गया है.