पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभी कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिए गए हैं. सीएम सचिवालय से जो जानकारी मिल रही है मुख्यमंत्री अस्वस्थ हो गए हैं और मुख्यमंत्री की तबीयत नासाज होने के कारण ही उनके सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
सीएम नीतीश के सभी कार्यक्रम रद्द:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ज्ञान भवन में चल रहे बिहार बिजनेस मीट 2024 में शामिल होने वाले थे. 19 दिसंबर से बिहार बिजनेस मीट शुरू हुआ है. दो दिनों के बिजनेस मीट का आज अंतिम दिन था.
अस्वस्थ होने के कारण लिया गया फैसला:आज एक लाख करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव पर MOU होने वाला है और यह मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होता है, लेकिन अब मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.