हल्द्वानी: बनभूलपुरा में गुरुवार को हुई हिंसक घटना के बाद प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. इस हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है. इसी बीच आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. मीटिंग में आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री उमा सिसोदिया ने हल्द्वानी हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री धामी से इस्तीफा देने की मांग उठाई है. बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा, शीशपाल बिष्ट, भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी, सीपीआई के वरिष्ठ नेता समर भंडारी, आप के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद, आप की वरिष्ठ नेत्री उमा सिसोदिया, समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में सुरेश यादव और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए.
आप नेत्री बोली सीएम धामी ने इस्तीफा:आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री उमा सिसोदिया ने हल्द्वानी में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था हल्द्वानी हिंसा को रोकने में विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी इस घटना को रोकने में नाकाम साबित हुए हैं. वहां के एसएसपी और डीएम को तत्काल बर्खास्त किया जाए.