झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड भाजपा से क्षत्रिय को टिकट नहीं दिए जाने से समाज में रोष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने कठोर कदम उठाने की दी चेतावनी - Lok Sabha Election 2024

Cast equation of BJP in Jharkhand. भाजपा की ओर से झारखंड की सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है, लेकिन झारखंड में एक भी लोकसभा सीट से क्षत्रिय समाज को टिकट नहीं दिया गया है. इस कारण क्षत्रिय समाज में रोष है. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने कठोर कदम उठाने की चेतावनी दी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-March-2024/jh-pal-02-kshatriy-maha-sabha-ne-bjp-ko-di-nasihat-img-jhc10041_27032024163341_2703f_1711537421_290.jpg
Jharkhand BJP Candidates List

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 27, 2024, 7:25 PM IST

पलामू:अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने भाजपा की ओर से झारखंड में एक भी सीट क्षत्रिय को नहीं देने के मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड की एक भी सीट पर क्षत्रिय समाज को टिकट नहीं दिए जाने से लोगों में नाराजगी है. नाराज लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड बीजेपी से धनबाद और चतरा से दो सांसदों का टिकट काट कर किसी क्षत्रिय को टिकट ना देना कहीं से भी उचित नहीं है.

29 मार्च को रांची में बुलाई गई आपात बैठक

उन्होंने कहा कि भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए 29 मार्च को रांची स्थित आवास पर आपात बैठक बुलाई गई है. बैठक के बाद क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं को झारखंड में किसी क्षत्रिय को टिकट देने का आग्रह करेंगे. अगर राष्ट्रीय नेताओं ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो, अगले कदम को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

राष्ट्रीय नेताओं को समाज की भावना से कराया जाएगा अवगत

उन्होंने कहा कि झारखंड में क्षत्रिय समाज की आबादी सात प्रतिशत से ज्यादा है. वर्तमान स्थिति के लिए समाज खुद कितना जिम्मेदार है, इसका भी आत्मचिंतन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज भाजपा के साथ रहा है. आगे भी साथ निभाना चाहता है. पार्टी को भी चाहिए की क्षत्रिय समाज की भावनाओं को समझें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेताओं को अवगत कराने के बाद अगर सकारात्मक जवाब नहीं मिलता है, तो क्षत्रिय समाज आगे की रणनीति तय करने के लिए राज्य के सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करेगा.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में भाजपा के खाते से लालाजी और बाबू साहेब साफ, एक भूमिहार की एंट्री, तीन पिछड़ी जातियों पर बरसी मोदी कृपा, पार्टी ने बदली स्ट्रैटजी - Jharkhand BJP Lok Sabha Candidate

रांची लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर के आसार, कल्पना का साथ मिला तो सुबोधकांत की बढ़ेगी ताकत, क्या है समीकरण - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में बीजेपी ने एक भी क्षत्रिय को नहीं दिया टिकट, समाज में हो सकती है नाराजगी, पुनर्विचार करने की मांग - Statement Of Leader Prabhat Singh

ABOUT THE AUTHOR

...view details