झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में जुटे देश विदेश के किन्नरः शोभा यात्रा के साथ पहुंचे शक्ति मंदिर - KINNAR SAMAJ ADHIVESHAN

धनबाद में अखिल भारतीय किन्नर समाज के महाधिवेशन के छठे दिन शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी.

All India Kinnar Samaj convention in Dhanbad
धनबाद में किन्नर समाज की शोभा यात्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2025, 7:09 PM IST

धनबादः अखिल भारतीय किन्नर समाज का महाधिवेशन के छठे दिन मंगलवार को शहर भर में किन्नरों ने शोभा यात्रा निकली. बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ शोभा यात्रा मटकुरिया के कतरास रोड से शुरू हुई. शोभा यात्रा में हजारों किन्नर शामिल हुए. देश विदेश से आए किन्नरों ने शोभा यात्रा के दौरान प्रसिद्ध शक्ति मंदिर में घंटा भी दान किया.

इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए किन्नरों ने बताया कि सभी किन्नर बारामुड़ी स्थित वेडिंग बेल्स में रुके हैं. महाधिवेशन स्थल से बस और कार से सभी किन्नर मटकुरिया के चेकपोस्ट के पास पहुंचें. वहां से गाजा-बजा के साथ शोभा यात्रा शुरू हुई जो बड़ा गुरुद्वारा, जेपी चौक, बैंक मोड़ थाना, बिरसा चौक होते हुए झरिया पुल पहुंची.

धनबाद में किन्नर समाज की शोभा यात्रा (ETV Bharat)

इसके बाद शोभा यात्रा पुन: बिरसा चौक की ओर मुड़कर वहां से वापस बैंक मोड़ थाना, जेपी चौक के रास्ते होते हुए धनसार की ओर धोवाटांड़ होते हुए धनसार चौक से पुन: जोड़ाफाटक की ओर जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर से शोभा यात्रा अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची. किन्नर मन्नत के अनुसार किन्नर समाज के द्वारा शहर के शक्ति मंदिर में बड़ा घंटा दान किए. शोभा यात्रा के स्वागत के लिए शक्ति मंदिर कमेटी ने भी तैयारी की थी. वहां किन्नरों को हलवा व चना का प्रसाद खिलाया गया.

विंटेज कार पर सवार किन्नर समाज के लोग (ETV Bharat)

धनबाद किन्नर समाज की श्वेता किन्नर ने कहा कि देश विदेश से अधिवेशन में किन्नर समाज के लोग जुट हैं. यहां दुआ करने के लिए किन्नर समाज पहुंची हैं, सभी अच्छे रहे और खुशहाल रहे. कोरोना काल में झारखंड के साथ साथ पूरा देश त्राहिमाम कर रहा था. किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी ने मन्नत की थी कि जब देश कोरोना से ऊबर जाएगा तब किन्नरों का एक अधिवेशन कराएंगी, जिसमें पूजा पाठ किया जाएगा. यूपी के प्रतापगढ़ से पहुंचीं किन्नर अंगूरी ने कहा कि हम राजा भैया के क्षेत्र से आए हैं, यहां के जजमान हमारे बने रहे, ईश्वर से यही प्रार्थना करती हूं, हिंदुत्व का डंका बजता रहे.

जुलूस में झुमते किन्नर (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- धनबाद में किन्नर समाज के अधिवेशन में जुटे देश-विदेश के किन्नर, मांगेंगे अमन चैन की दुआ

इसे भी पढ़ें- धनबाद में होगा किन्नर समाज का 8 दिवसीय अधिवेशन, देशभर से पांच हजार किन्नर होंगे शामिल

इसे भी पढ़ें- लावारिसों की राजकुमारी हैं बोकारो की ये किन्नर, आठ बच्चों की संवार चुकी हैं जिंदगी - Princess Of Bokaro

ABOUT THE AUTHOR

...view details