दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में मरीजों को OPD की लाइन से मिलेगा छुटकारा, ROOJH ऐप लॉन्च किया - aiims ayurveda launched roojh App

दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए रूझ (ROOJH) एप लांच किया है. संस्थान के इस कदम से मरीजों को आने वाले समय में अधिक लाभ मिलेगा.

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने लॉन्च किया रूझ एप
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने लॉन्च किया रूझ एप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 6:02 PM IST

नई दिल्ली: आयुष मंत्रालय द्वारा दिल्ली के सरिता विहार में संचालित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईए) में अब ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए टोकन लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, एआईए ने मरीजों को लंबी-लंबी कतारों से छुटकारा देने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. रूझ़ नाम के इस ऐप से अस्पताल की ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज अपना आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) नंबर खुद ही जनरेट कर सकते हैं और उसी से अस्पताल में अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. इस ऐप को एआईए ने तैयार किया है.

आभा अकाउंट जनरेट होने के बाद मरीज अपना हेल्थ का रिकॉर्ड भी उसमें रख सकते हैं. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, मरीजों को रूझ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल करके अपना लॉगिन बनाना होगा, जिसके लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. इसके बाद कुछ आसान चरणों में आपका आभा यानी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन के बाद टोकन संख्या प्राप्त होगी, जिसकी मदद से आप अपना ओपीडी कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं.

बुजुर्ग़ और अन्य मरीज़ों की सहायता के लिए एक हेल्थ डेस्क की भी स्थापना की गई है. इस ऐप का इस्तेमाल सोमवार से शुक्रवार सुबह आठ बजे से सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक किया जा सकता है. जबकि शनिवार को सुबह आठ बजे से 10.30 बजे तक मरीज़ इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आप घर से ही टोकन संख्या ले सकते हैं. इससे लोगों के समय और संसाधन की बचत होगी.

संस्थान की निदेशक प्रो. डॉक्टर तनूजा नेसारी ने ऐप के लॉन्चिंग पर कहा कि रोगियों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. ये आभा आईडी एक नया बदलाव है, जो रोगियों को धूप, बरसात, सर्दी में होने वाली असुविधाओं से बचाएगा. हाल ही में संस्थान द्वारा दवाओं के वितरण में लगने वाले समय को कम करने के लिए भी कुछ नए काउंटर्स का शुभारम्भ किया गया है. संस्थान के इन कदमों से मरीजों को आने वाले समय में और अधिक लाभ होगा.

बता दें कि दिल्ली के सरिता विहार स्तिथ अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में विभिन्न प्रकार की बीमारियों से संबंधित 42 ओपीडी द्वारा स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए प्रतिदिन दो से ढाई हज़ार मरीज दूर-दूर से आते हैं. लेकिन ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें टोकन लेने के लिए घंटों लम्बा इंतज़ार करना पड़ता था. इस बात को ध्यान में रखते हुए अस्पताल द्वारा हाल ही में एक रूझ एप लांच किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details