राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम ने किया प्रतिभाओं का सम्मान, कहा- 5 साल में सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में सृजित होंगे 10 लाख रोजगार - Pratibha Samman Ceremony - PRATIBHA SAMMAN CEREMONY

Pratibha Samman Ceremony, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को बेनाड़ा धाम (बस्सी) में अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा, जयपुर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की. उन्होंने प्रतिभाओं का सम्मान किया. सीएम ने कहा कि पांच साल में सरकार निजी और सरकारी क्षेत्र में रोजगार के 10 लाख अवसर सृजित करेगी.

Pratibha Samman Samaroh
सीएम ने किया प्रतिभाओं का सम्मान (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 5:05 PM IST

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि होनहार प्रतिभाएं अपनी मेहनत और लगन से समाज एवं देश का नाम रोशन करती हैं. उनका सम्मान करने से उन्हें प्रोत्साहन मिलता है तथा अन्य लोग भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं. वे रविवार को जयपुर की बस्सी तहसील स्थित बेनाड़ा धाम में अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा जयपुर की ओर से आयोजित सामूहिक गोठ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए यह आवश्यक है कि हम जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर जरूरतमंद लोगों की मदद करें और उन्हें आगे बढ़ाएं. आपसी भाईचारे की भावना और सर्व समाज को साथ लेकर चलने से ही हम विकसित राजस्थान का संकल्प साकार कर सकते हैं.

शिक्षा पर टिकी है मजबूत और समृद्ध समाज की नींव : मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत एवं समृद्ध समाज की नींव शिक्षा पर टिकी है, इसलिए राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए भरपूर अवसर उपलब्ध करवा रही है. आठवीं, दसवीं और 12वीं कक्षा में मेरिट में आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को 3 साल तक की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ टेबलेट निःशुल्क दिए जा रहे हैं. 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम संचालित करने के लिए प्रदेश के सभी संभागों में राजस्थान फिनिशिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं.

पढ़ें :2018 से 2023 तक किए गए कामों में कई गलतियां, अब आगामी 40 साल के अनुसार कार्य योजना बनाने के निर्देश:खर्रा - UDH Minister Directions to Officers

स्कूल-कॉलेज में बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम : उन्होंने कहा कि युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम चलाया जाएगा. राज्य में 20 नए आईटीआई और 10 पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाएंगे. स्वामी विवेकानन्द स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत विद्यार्थियों की देश-विदेश में उच्च शिक्षा का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

1.5 लाख युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण : भजनलाल शर्मा ने कहा कि कौशल विकास के लिए स्टेट स्किल पॉलिसी बनाकर 2 साल में लगभग 1.5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. अटल इनोवेशन स्टूडियो की स्थापना से रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 5 साल में सरकारी एवं निजी क्षेत्र में 10 लाख रोजगार उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कहा कि अभिभावकों का यह दायित्व है कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर कला, विज्ञान, खेल और तकनीकी जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ाएं, साथ ही उन्हें बुजुर्गों की सेवा करने के संस्कार भी दें.

खेती महज रोजी-रोटी का जरिया नहीं, पुनीत कार्य : सीएम शर्मा ने कहा कि महान ऋषि हारित ने कृषि के महत्व को समझा और हमें सिखाया कि खेती रोजी-रोटी कमाने का जरिया ही नहीं है, बल्कि यह एक पुनीत कार्य है. उन्होंने कहा कि मैं भी खेती-किसानी से जुड़ा हुआ हूं. कृषक विपरीत परिस्थितियों में भी कठोर परिश्रम से अन्न उगाकर लोगों का पेट भरता है और हमें जीवन में चुनौतियों से संघर्ष करने की प्रेरणा देता है. इस अवसर पर अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा जयपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधीचंद शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण कांजला सहित महासभा के विभिन्न पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details