रायपुर: अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 अक्टूबर तक होना है. खास बात यह है कि कार्यक्रम के उद्घाटन में युवाओं में स्काई के नाम मशहूर क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजधानी के कोटा स्थित स्टेडियम में होगा. 20 अक्टूबर के समापन कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर भी शामिल होंगी. इस आयोजन में दो स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी खास रहेगी.
सीएम विष्णुदेव साय को आमंत्रण: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. वन मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारियों ने सीएम साय को शुभारंभ कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया. सीएम ने अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है. इस मौके पर अधिकारियों ने उन्हें स्पोर्ट्स किट भी भेंट किया.
अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता: सर्किट हाउस में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव ने बताया कि राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 7.5 करोड रुपए और केंद्र सरकार की ओर से डेढ़ करोड़ रुपए दिए गए हैं. इस दौरान एक-एक खिलाड़ी पर लगभग 16 हजार 500 रुपए दिए जाएंगे. खिलाड़ियों के आने-जाने रहने खाने पीने के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई है. इस बार 2900 में से लगभग 600 महिला खिलाड़ी भी शामिल हो रही है.