रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में 27वें अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव आयोजन किया गया है. इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से वनकर्मी खिलाड़ी शामिल हुए हैं. इस महोत्सव में अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश की टीम भी शामिल हुई. इन दोनों टीमों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
गोल्ड मेडल जीतने का दावा: बातचीत के दौरान दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी खिलाड़ियों में जोश था. खिलाड़ियों ने कहा कि आज उन्हें छत्तीसगढ़ में आकर अच्छा लग रहा है. वह विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. कई खिलाड़ी जिन्होंने दूसरी जगह पर विभिन्न खेल कूद की प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल लिया है. वह भी इस आयोजन में आए हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि यहां से भी वे गोल्ड मेडल लेकर लौटेंगे. अरुणाचल और आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी लगातार अपनी जीत का दावा करते नजर आए. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अच्छा मौका है.