हिसार:हरियाणवी छोरियां छोरों से कम कोणी...जी हां, हर फील्ड में हरियाणा की बेटियां आगे निकल रही हैं. हिसार में दूध बेचने वाले परिवार की बेटी दीपिका ने रजत व कांस्य पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है. दरअसल, जयपुर में हुई सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में उमा की दीपिका ने टीम में खेलते हुए रजत पदक पर कब्जा किया है. दीपिका पिछले चार साल से गांव उमरा में तीज अंदाजी का अभ्यास कर रही है. दीपिका खेल के साथ पढ़ाई भी कर रही है.
दूध बेचने वाले की बेटी ने किया कमाल: दीपिका ने मिक्स टीम इवेंट में भी कांस्य पदक जीता है. दीपिका चार साल से उमरा में कोच मजीत मलिक के पास अभ्यास कर रही है. दीपिका मूलरूप से सातरोड की रहने वाली हैं. लेकिन अपने ननिहाल में रहती है. पिता दूध बेचने का काम कर करके घर का खर्च पूरा करते हैं और दीपिका की पढ़ाई कराते हैं. दीपिका की माता गृहणी हैं और दीपिका 11वीं क्लास में पढ़ती है.
पहले भी पदक जीत चुकी हैं दीपिका: कोच मनजीत मलिक ने बताया कि वह स्कूल में भी कई पदक जीत चुकी हैं. दीपिका ने रिकर्व राउंड में हरियाणा टीम ने खेलते हुए रजत पदक हासिल किये हैं. टीम में दीपिका के अलावा सोनीपत से जन्नत, फरीदाबाद से तमन्ना और झज्जर से अनु शामिल रही हैं. कोच मनजीत मलिक ने बताया कि हरियाणा की टीम दिल्ली को हराकर फाइनल में पहुंची थी. फाइनल मुकाबला महाराष्ट्र के साथ खेला गया. इसमें हरियाणा टीम ने 6-2 से जीत हासिल की. उधर, हरियाणा के लड़कों की टीम भी प्रथम रही. इसमें हिसार से मयंक, जींद से अगस्त्य और चैतन्य, भिवानी से सोनी शामिल रहा. इससे पहले भी खिलाड़ी पदक जीत नाम रोशन कर चुके हैं.