जयपुर.पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई घटना के बाद देश भर में आक्रोश है. राजस्थान में संदेशखाली की घटना पर सर्व हिंदू समाज एकजुट हो गया है. इस घटना को लोकतंत्र की अवहेलना करार देते हुए बुधवार को समस्त हिन्दू समाज ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई कि राष्ट्रपति इसमें हस्तक्षेप करते हुए पीड़ितों को तुरंत संरक्षण और न्याय दें. साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग भी स्थानीय जनता के अधिकारों की रक्षा करें.
बंगाल में लोकतंत्र पर आघात : विहिप के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र पर आघात करते हुए कटमनी की अन्यायपूर्ण व्यवस्था ने संदेशखाली के खलनायकों को जन्म दिया है, जो महिलाओं के साथ बलात्कार, यौन उत्पीड़न, गरीबों से लूट, बर्बरता जैसे वीभत्स कृत्य कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकार अपनी तुष्टिकरण की अनीति के चलते इन्हें प्रश्रय दे रही है. उपाध्याय ने आगे कहा कि इस घटना का विरोध करते हुए राजस्थान का समस्त हिन्दू समाज एकत्र होकर मांग करता है कि राष्ट्रपति इसमें हस्तक्षेप करते हुए पीड़ितों को तुरंत संरक्षण और न्याय दें.
इसे भी पढ़ें -पीएम मोदी ने संदेशखाली मुद्दे पर ममता सरकार की खिंचाई की, कहा नारीशक्ति पर अत्याचार हुआ