पटना:अपर मुख्य सचिव केके पाठक के छुट्टी से लौटते ही शिक्षा विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. विभाग ने जिलाधिकारी के आदेश को पलट दिया है. दरअसल, पटना में ठंड को देखते हुए 20 जनवरी को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 23 जनवरी तक के लिए कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया था. अब इस निर्देश के खिलाफ शिक्षा विभाग ने पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि 23 जनवरी को अपने जिले के विद्यालयों को खुलवाने की कार्रवाई करें.
शिक्षा विभाग ने डीएम के आदेश को पलटा: शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की ओर से पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी को जारी पत्र में कहा गया है कि पटना डीएम ने जिले के विद्यालयों को 23 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के हस्ताक्षर से 20 जनवरी को पत्र जारी किया गया था कि किसी भी विद्यालय को बंद करने से पूर्व जिलाधिकारी को भी भाग्य अनुमति लेनी होगी लेकिन पटना जिलाधिकारी ने ऐसा नहीं किया.