मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिकअप के बोनट में 7 फीट का कोबरा, रेस्क्यू के दौरान भागा तो थमी लोगों की सांसें - ALIRAJPUR COBRA SNAKE RESCUE

अलीराजपुर में शहर के बीचोंबीच चौराहे पर पिकअप के बोनट में घुसे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया.

Alirajpur cobra snake rescue
पिकअप के बोनट में 7 फीट का कोबरा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 5:11 PM IST

अलीराजपुर। जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे पिकअप के बोनट में 7 फीट का कोबरा सांप घुसा है. सर्पमित्र ने इसे पिकअप के बोनट से निकाला तो सांप सड़कों पर दौड़ने लगा. ये देखकर भगदड़ मच गई. सड़क पर कोबरा कुछ दूर ही दौड़ पाया कि सर्पमित्र ने उसे पकड़ लिया. कुछ देर के लिए लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ गईं. लेकिन जैसे ही सर्पमित्र ने उसे पकड़ा तो लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान आसपास से गुजर रहे वाहन चालक थम गए.

अलीराजपुर में बस स्टैंड के पास का घटनाक्रम

यह पूरा घटनाक्रम बीते दिनों अलीराजपुर जिले के बस स्टैंड के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने वाले चौराहे का है. एक पिकअप वाहन के बोनट में कोबरा सांप घुसा हुआ था, जिसे पकड़ने के लिए सर्पमित्र को बुलाया गया. सर्पमित्र द्वारा रेस्क्यू शुरू किया गया. इस दौरान सांप को जैसे तैसे गाड़ी के बोनट से बाहर निकाला गया. इस दौरान आसपास के लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे. सर्पमित्र ने किसी प्रकार पिकअप से कोबरे को निकाला. लेकिन इसी दौरान कोबरा सर्पमित्र के हाथ से छूट गया.

पिकअप के बोनट में घुसे सांप का रेस्क्यू (ETV BHARAT)

सर्पमित्र ने थैले में बंद कर जंगल में छोड़ा

इसके बाद सांप गुस्से में सड़क पर भागने लगा. लेकिन सर्पमत्र ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. सर्पमित्र ने कोबरे को एक थैले में बंद कर लिया. सर्पमित्र ने इस कोबरे को थैले में बंदकर जंगल में छोड़ा. इससे पहले मौके पर भीड़ जमा हो गई. कई लोग चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को सचेत कर रहे थे. कुछ लोगों ने इस घटना के वीडियो बना लिए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details