अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली कल्याणी को स्केटिंग क्वीन भी कहा जाने लगा है. जिस भी टूर्नामेंट में हिस्सा ली है वहां कामयाबी के झंडे जरूर गाड़े. कल्याणी ने अब तक अपनी उम्र से दोगुना मेडल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में जीत चुकी है. हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब दूसरे अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के लिए रोजाना 4 घंटे तैयारी करती है. 10 साल की उम्र में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कर चुकी हैं अपना नाम
अलीगढ़ के लिए ये गर्व की बात है कि कल्याणी ने स्केटिंग जैसे तकनीकी खेल में पढ़ाई के साथ अब तक 1 अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप, 5 राष्ट्रीय, 8 राज्य, 6 जिला स्तरीय, 12 रिकॉर्ड इवेंट में मेडल जीतने के बाद अब दूसरी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप खेलने के लिए वह अगले महीने नेपाल जा रही है. जिसके लिए वह अपने आप को रोजाना लगभग 4 घंटे प्रेक्टिस करके तैयार कर रही हैं. कल्याणी को पूरा भरोसा है कि वह नेपाल में होने वाली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन करेगी.
अलीगढ़ की स्केटिंग खिलाड़ी कल्याणी (Video Credit; ETV Bharat) कल्याणी, 1 नवंबर 2019 को रोलर स्केटिंग के रिकॉर्ड इवेंट में हिस्सा लेकर अपने खेल का लोहा मानवता हुए महज 10 साल की उम्र में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकी है, जिसका उनके पास पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी है. नवंबर 2024 में शिमला में आयोजित 16वीं ऑल इंडिया ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में अंडर 15 में खेल कर कल्याणी ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है.
10 साल की उम्र में बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Photo Credit; ETV Bharat) अलीगढ़ के लिए ये और भी गर्व की बात है कि कल्याणी स्केटिंग में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने वाली जिले की पहली बेटी है. वहीं शिमला से राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद कल्याणी का जिला ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से भव्य स्वागत किया गया. भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री और जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ के मुख्य सचेतक शिवनारायण शर्मा ने कल्याणी और उसके कोच प्रदीप रावत का अपने रामघाट रोड स्थित आवास पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया.
सभी खिलाड़ियों का नेपाल में मेडल जीतने का टारगेट (Photo Credit; ETV Bharat) वहीं अपनी इस उपलब्धि पर कल्याणी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, मैं पिछले 10 साल से स्केटिंग कर रही हूं, मुझे इसका शौक अपने बड़े भैया को खेलते देखकर लगा. पढ़ाई के साथ स्केटिंग को भी आसानी से मैनेज कर लेती हूं. मैं रोजाना सुबह और शाम लगभग 4 घंटे स्केटिंग करती हूं. हाल ही में शिमला में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर आई हूं और अब अपने आप को अगले महीने नेपाल में होने वाली अंतरराष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रही हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि मैं वहां से भी स्वर्ण पदक जीत कर अपने भारत का नाम रोशन करूंगी.
कल्याणी के पास स्टेट,नेशनल, इंटरनेशनल सभी मेडल (Photo Credit; ETV Bharat) कल्याणी के कोच प्रदीप रावत ने बताया के कल्याणी हमारी बहुत होनहार खिलाड़ी है और ये हमारे यहां 3 साल की आयु से प्रैक्टिस कर रही है. जिस भी चैंपियनशिप में जाती है वहां पर गोल्ड मेडल से कम नहीं जीत कर लाती है. शुरू से ही वह खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी बहुत अच्छी है. अब शिमला में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने की तैयारी कर रही है. मुझे कल्याणी और इसके खेल पर पूरा भरोसा है कि ये नेपाल में होने वाले इंडो नेपाल चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करेगी.
यह भी पढ़ें :मेरठ की परुनिका को मिली महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट टीम में जगह, परिवार में जश्न का माहौल, जानिए सफलता की कहानी