अलीगढ़:जिले में शुक्रवार यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई. यहां एक खड़े ट्रक में पीछे से एक पिकअप वाहन घुस गया. पिकअप में सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान पिकअप मालिक वीरेंद्र निवासी राजस्थान और ड्राइवर सौरभ निवासी कासगंज के रूप में हुई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
मृतकों के रिश्तेदार राजेश कुमार ने हादसे के लिए कंटेनर चालक को जिम्मेदार ठहराया. राजेश ने बताया कि कंटेनर ट्रक को बीच सड़क पर रोका गया था. जबकि, कोहरा अत्यधिक घना था. इसी कारण पिकअप चालक ट्रक को देख नहीं सका और यह भयानक हादसा हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप और कंटेनर ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया.