उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने राष्ट्रपति को लिखे दो हजार पोस्टकार्ड, जानें वजह - ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY

Aligarh Muslim University : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छह साल से छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए हैं.

पोस्टकार्ड लिखते एएमयू के छात्र.
पोस्टकार्ड लिखते एएमयू के छात्र. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2024, 6:03 PM IST

अलीगढ़ :अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में छात्र संघ बहाली के लिए यहां छात्र बीते दो दिनों से पोस्टकार्ड अभियान के तहत राष्ट्रपति को भेजने के लिए लगभग दो हजार पोस्टकार्ड तैयार किए. इन पोस्टकार्ड्स को बुधवार शाम को पोस्ट किया गया. इस अनोखी पहल का उद्देश्य एएमयू छात्र संघ (एएमयूएसयू) की पुनर्स्थापना का अनुरोध करना है. इसके तहत एएमयू की मौलाना आजाद लाइब्रेरी कैंटीन में एकत्र होकर छात्रों ने पोस्टकार्ड तैयार किए. इस अभियान में विभिन्न संकायों के छात्रों ने भाग लिया.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की मांग. (Video Credit : ETV Bharat)



अभियान में शामिल छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है. विश्वविद्यालय में पिछले 6 साल से छात्र संघ के चुनाव नहीं करवाए हैं. जिसके कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हम अपनी समस्याओं का समाधान नहीं निकलवा पा रहे हैं, क्योंकि प्रशासन हमारी बातों को नहीं सुनता है. इस दो दिवसीय अभियान में आज हम दो हजार पोस्टकार्ड राष्ट्रपति के नाम भेज देंगे. अब तक तकरीबन 1800 पोस्टकार्ड कर लिखे जा चुके हैं.



छात्र दानिश का कहना है कि यह अभियान सिर्फ एएमयूएसयू की पुनर्स्थापना के बारे में नहीं है. यह लोकतांत्रिक जुड़ाव और छात्र प्रतिनिधित्व के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इन पोस्टकार्ड्स के माध्यम से हम अपनी आवाज को उच्च स्तर तक पहुंचाना चाहते हैं. ताकि इस पर सकारात्मक कार्रवाई की जा सके. शांतिपूर्ण और संगठित तरीके से आयोजित इस अभियान ने मीडिया का ध्यान भी आकर्षित किया है. एएमयूएसयू लंबे समय से एएमयू का एक महत्वपूर्ण मंच रहा है. जो छात्रों को अपने विचारों, चिंता और विश्वविद्यालय की प्रगति में योगदान देने का अवसर प्रदान करता है. उम्मीद है कि छात्रों की यह अपील सकारात्मक प्रतिक्रिया लाएगी और एएमयूएसयू की पुनर्स्थापना के साथ-साथ विश्वविद्यालय के भीतर लोकतांत्रिक संस्कृति को भी मजबूत करेगी.

यह भी पढ़ें : एएमयू छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर वाइस चांसलर से छात्रों ने की मुलाकात - amu students union elections

यह भी पढ़ें : Aligarh Muslim University : स्वरा भास्कर और फहाद को एएमयू में दी जाएगी शादी की पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details