अलीगढ़ :अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) शैक्षणिक सत्र 2025-26 से एमबीए, एमटेक, मेडिकल और पीजी डिप्लोमा के कुछ कोर्स शुरू करने की तैयारी कर रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के लिए कुछ नए केंद्र का भी ऐलान किया है. एएमयू प्रशासन ने यह फैसला कमेटी की मीटिंग में लिया है. इसके साथ ही कुछ नए कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव भी दिए हैं, जिसमें पीजी डिप्लोमा इन हिंदी भी शामिल है. कमेटी ने सुन्नी थियोलॉजी विभाग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले दिए जाने पर भी मोहर लगा दी है.
एएमयू के असिस्टेंट कंट्रोलर फैसल फरीदी ने बताया कि 66वीं प्रवेश कमेटी की मीटिंग में इंजीनियरिंग, मेडिकल, सोशल साइंस फैकेल्टी समेत दूसरी फैकल्टी में कुछ नए कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव को पास किया गया है. बैठक में नए कोर्स शुरू किए जाने के फैसले के बाद अब यह एकेडमिक काउंसिल में 8 फरवरी को रखे जाएंगे. यूनिवर्सिटी प्रशासन इसके बाद कोर्स में कुल कितनी सीटें होंगी, इसकी फीस क्या होगी इसकी प्रक्रिया का ऐलान करेगा.
यह कोर्स शुरू किए जाएंगे :एएमयू के असिस्टेंट कंट्रोलर के मुताबिक, एम.टेक वॉयरलेस नेटवर्क, एम.टेक सिविल सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर, एम.टेक आर्किटेक्चर कंस्ट्रक्शन एंड मैनेजमेंट, मेडिकल गायनेकोलॉजी में पोस्ट डॉक्टोरल सर्टिफिकेट कोर्सेज (पीडीसीसी), बैचलर इन इंजीनियरिंग ट्रॉमा केयर, डिप्लोमा इन इस्लामिक स्टडी, पीजी डिप्लोमा इन हिंदी, एमबीए बिजनेस एनालिटिक, एमबीए डाटा साइंस एंड बिजनेस एनालिटिक. एमबीए इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट आदि कोर्स शुरू किये जाएंगे.
11वीं और डिप्लोमा के दो नए केंद्र :एएमयू के असिस्टेंट कंट्रोलर ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में आसानी के लिए 11वीं और डिप्लोमा इंजीनियरिंग के प्रवेश परीक्षा के लिए दो नए केंद्र बनाए हैं. पहले केरल के मल्लपुरम और दूसरा वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाया गया है.