अलीगढ़ : अतरौली में डीएपी खाद के लिए किसान रतजगा कर रहे हैं. किसानों को डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट) खाद के लिए लंबी लाइनें लगानी पड़ रहीं हैं. इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 15 नवंबर की रात किसानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. इसमें किसान ठंड के बावजूद रजाई-कंबल लेकर रात में क्षेत्रीय सहकारी समिति पर डटे नजर आए. हालांकि डीएम के अनुसार जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में हैं. किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
किसान बोले-लाइन लगाना ही विकल्प :अतरौली की सहकारी समिति पर 14 नवंबर को 360 बोरी डीएपी खाद पहुंची थी. 15 नवंबर को काफी किसानों को खाद नहीं मिली. समिति के नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा की गई कि गुरु नानक जयंती के कारण 16 नवंबर को डीएपी वितरित की जाएगी. इस सूचना के बावजूद किसान डीएपी की पर्ची प्राप्त करने के लिए रातभर इंतजार करते रहे. किसानों के अनुसार उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है. उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए कंबल लेकर पूरी रात समिति पर ही बिताना बेहतर समझा.
डीएपी की कमी से प्रभावित हो रही फसल :किसान महेंद्र चौधरी ने बताया कि उनकी समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हुआ है. किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. डीएपी की कमी से उनकी फसल प्रभावित हो रही है. खेती से ही उनके घर का खर्च चलता है. पैदावार कम होने से उनके सामने आर्थिक संकट आ जाएगा. किसानों को डर है कि अगर खाद की आपूर्ति समय पर नहीं हुई तो उनकी फसलें विकसित नहीं हो पाएंगी.
डीएपी वितरण में धांधली का आरोप :किसान राजू ने बताया कि डीएपी के लिए रात एक बजे से लाइन में लगे थे. सुबह डीएपी नहीं मिली. महिला किसान श्रृंगारी ने बताया कि डीएपी नहीं मिल पा रही है. लाइन में लगने पर भी खाद नहीं मिली. किसान नेमपाल सिंह ने बताया कि डीएपी बांटने में धांधली हो रही है. इसकी वजह से उनके सामने परेशानी आ रही है.