अलीगढ़ : अकराबाद थाने में तांत्रिक द्वारा महिला के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला गर्भ में बच्चे खराब हो जाने की समस्या को लेकर पति के साथ तांत्रिक के पास गई थी. इस दौरान तांत्रिक ने पति को बाहर बैठने की बात कह कर पत्नी को कमरे में ले गया. आरोप है कि कमरे में तांत्रिक अश्लील हरकत करने लगा. विरोध करने पर तांत्रिक ने धमकी देकर भगा दिया. महिला ने पति को आपबीती बताई. इसके बाद अकराबाद थाने में केस दर्ज कर पुलिस आरोपी तांत्रिक को तलाश रही है.
घटना थाना अकराबाद के नानऊ इलाके की है. थाना रोरावर क्षेत्र के दंपती गर्भ में बच्चे की हालत बिगड़ने की समस्या को लेकर नानऊ इलाके के रहने वाले पीतांबर बाबा उर्फ प्रीतम के पास गए थे. इस दौरान पीतांबर बाबा ने पति को बाहर बैठने के लिए कहा और कमरे के अंदर पत्नी को अंदर बुला ले गया. जहां तांत्रिक पीतांबर ने अश्लील हरकतें की.