उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्भ में बच्चा खराब होने पर तांत्रिक से इलाज करने गई महिला से अश्लील हरकत, मुकदमा - obscene act of tantrik - OBSCENE ACT OF TANTRIK

यूपी में तांत्रिकों की करतूतें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला अलीगढ़ का है. यहां गर्भ में बच्चा खराब होने पर तांत्रिक के पास गई महिला से अश्लील हरकत का मामला अकराबाद थाने में दर्ज किया गया है. Obscene Act of Tantrik

अलीगढ़ में तांत्रिक ने महिला से की अश्लील हरकत.
अलीगढ़ में तांत्रिक ने महिला से की अश्लील हरकत. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 1:24 PM IST

अलीगढ़ : अकराबाद थाने में तांत्रिक द्वारा महिला के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला गर्भ में बच्चे खराब हो जाने की समस्या को लेकर पति के साथ तांत्रिक के पास गई थी. इस दौरान तांत्रिक ने पति को बाहर बैठने की बात कह कर पत्नी को कमरे में ले गया. आरोप है कि कमरे में तांत्रिक अश्लील हरकत करने लगा. विरोध करने पर तांत्रिक ने धमकी देकर भगा दिया. महिला ने पति को आपबीती बताई. इसके बाद अकराबाद थाने में केस दर्ज कर पुलिस आरोपी तांत्रिक को तलाश रही है.

घटना थाना अकराबाद के नानऊ इलाके की है. थाना रोरावर क्षेत्र के दंपती गर्भ में बच्चे की हालत बिगड़ने की समस्या को लेकर नानऊ इलाके के रहने वाले पीतांबर बाबा उर्फ प्रीतम के पास गए थे. इस दौरान पीतांबर बाबा ने पति को बाहर बैठने के लिए कहा और कमरे के अंदर पत्नी को अंदर बुला ले गया. जहां तांत्रिक पीतांबर ने अश्लील हरकतें की.

आरोप है तांत्रिक ने इसकी शिकायत किसी से करने पर डराया, धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी. घर लौटने के बाद महिला ने पति को आपबीती बताई. इसके बाद पति ने थाना अकराबाद में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 74, 351(2), 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. थाना अकराबाद प्रभारी नरेंद्र कुमार के अनुसार आरोपी तांत्रिक की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें : Aligarh News:तांत्रिक शिवानी दुर्गा ने कहा, बिग बॉस टीवी शो में हिंदुत्व और सनातन धर्म का अपमान होता है

यह भी पढ़ें : बच्चा पैदा होने की दवाई देने के बहाने तांत्रिक ने महिला के साथ किया रेप, पति को भेज दिया था घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details