उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, बाल-बाल बची होमगार्ड की जान, आरोपी फरार - ILLEGAL MINING IN ALIGARH

खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, जानलेवा हमला, अवैध खनन की तहरीर टप्पल थाने में दी है.

अलीगढ़ में अवैध खनन.
अलीगढ़ में अवैध खनन. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2025, 8:16 PM IST

अलीगढ़ :टप्पल थाना क्षेत्र के जट्टारी कस्बे में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान खनन माफिया द्वारा खनन अधिकारी और होमगार्ड पर जानलेवा हमले की कोशिश का मामला सामने आया है. खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गुरुवार को अपनी टीम के साथ अवैध खनन की शिकायत पर मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान अवैध खनन में संलिप्त लोग ट्रैक्टर ट्राली समेत भागने लगे. इसी दौरान एक शख्स ने प्रशासनिक टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. हालांकि अधिकारी-कर्मचारी बाल बाल बच गए.

अलीगढ़ में अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला. (Video Credit : ETV Bharat)


खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार निरीक्षण के दौरान कस्बा जट्टारी के बाजार में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रूप से मिट्टी लादकर ले जाते रोक गए थे. ट्रैक्टर चालकों से खनन की अनुमति संबंधी दस्तावेज मांगे तो वे कोई वैध प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर एक-एक होमगार्ड की निगरानी में कस्बा जट्टारी चौकी रवाना गया. इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक राजू निवासी ग्राम उसरह थाना टप्पल ने बीच रास्ते में ही ट्राली की मिट्टी पलट दी और भागने लगा. इस दौरान होमगार्ड गया प्रसाद ने उसे रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. इसके अलावा सरकारी गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की. हालांकि वह सफल नहीं हो सका.


खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने इस घटना के बाबत आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, जानलेवा हमले और अवैध खनन की लिखित शिकायत थाना टप्पल में दी है. पुलिस के अनुसार आरोपी राजू की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है. खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि अवैध खनन संचालित करने वाले माफिया प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. इससे पहले भी राजू का नाम अवैध खनन गतिविधियों में सामने आ चुका है. उसके कई वाहनों को पूर्व में जब्त किया जा चुका है. थाना प्रभारी टप्पल विजय कांत ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : अवैध खनन करते पकड़े गए ट्रक को छुड़ाने पहुंचे दो शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा - SAHARANPUR ILLEGAL MINING

यह भी पढ़ें : अवैध खनन की गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करेगी योगी सरकार, स्पेशल ऐप तैयार - APP FOR MINING IN UP

ABOUT THE AUTHOR

...view details