बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भादों में भी बिहार में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कल रहें सावधान, अगले 7 दिनों तक होगा घमासान - Bihar Weather Update

Bihar Rain Alert : सोमवार को बिहार के सभी जिलों में छिटपुट बारिश होगी. 24 जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी है. जबकि अन्य जिलों में सामान्य से कम बारिश होगी. मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. पढ़ं पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 10:59 PM IST

पटना: बिहार में कल 24 जिलों में जोरदार बारिशकी संभावना बन रही है. मौसम विभाग की मानें तो सुबह से ही बारिश की झड़ी लग जाएगी. इन स्थानों पर 51 से 75 फीसदी तक अतिभारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है.

बिहार में होगी जोरदार बारिश: बता दें कि बिहार में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा, जुमई और बांका में बारिश की संभावना बन रही है. इन इलाकों में ठनका गिरने का अलर्ट है.

इन जिलों में भी बरसेंगे बदरा: वहीं सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी में हल्की बारिश होगी. यहां पर मौसम विभाग की ओर से कोई तात्कालिक चेतावनी नहीं दी गई है.

19 जिलों में होगी 24 घंटे बाद बारिश : 26 अगस्त के बाद 27 अगस्त को भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. इस दिन बिहार के 19 जिलों में जोरदार बारिश होगी जबकि अन्य जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की फुल्की बारिश होगी. वहीं 28 अगस्त को दक्षिण पश्चिम बिहार के 6 जिलों में घमासान होगा. शेष जिलों में इस दिन छिटपुट बारिश होगी.

ठनका से रहें सावधान : वज्रपात होने पर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. गर्जन होने पर कोशिश करें कि घर से बाहर न निकलें. पक्के मकानों में ही शरण लें. पेड़ के नीचे किसी भी हाल में न रुकें. मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें. और सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details