पटना: बिहार में कल 24 जिलों में जोरदार बारिशकी संभावना बन रही है. मौसम विभाग की मानें तो सुबह से ही बारिश की झड़ी लग जाएगी. इन स्थानों पर 51 से 75 फीसदी तक अतिभारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है.
बिहार में होगी जोरदार बारिश: बता दें कि बिहार में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा, जुमई और बांका में बारिश की संभावना बन रही है. इन इलाकों में ठनका गिरने का अलर्ट है.
इन जिलों में भी बरसेंगे बदरा: वहीं सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी में हल्की बारिश होगी. यहां पर मौसम विभाग की ओर से कोई तात्कालिक चेतावनी नहीं दी गई है.