पाकुड़: झारखंड में चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम पाकुड़ पहुंचे. यहां परिसदन में मंत्री ने कार्यकर्ताओं और अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना. मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की और लोगों की जरूरतों को पूरा करने के साथ उनकी दिक्कतों को दूर करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिए.
परिसदन पहुंचे मंत्री ने मुख्यमंत्री द्वारा झारखंड के लोगों को 125 यूनिट बिजली मुक्त देने के फैसले का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रही गठबंधन की सरकार ने यहां के लोगों की समस्याओं को दूर करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने का पहले भी काम किया है. एक सवाल के जवाब में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस कोटे से झारखंड मंत्रिमंडल में कौन मंत्री होगा इसका फैसला आलाकमान को लेना है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा साहिबगंज के भोगनाडीह और उलिहातु शहीद स्थल नहीं जाने को लेकर लोगो में नाराजगी है. इस बात पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राहुल गांधी ने शहीद के परिवार से बात की और कई शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया. लेकिन कुछ तत्व ऐसे हैं जो इन बातों को उछालने का काम करते हैं.