मीडिया को बयान देते बचाव पक्ष के वकील दिव्यांशु कुमार (वीडियो- ईटीवी भारत) रांची:झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर आलम को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में पेश किया गया. दोनों के आवास पर ईडी सोमवार को देर रात तक लगातार छापेमारी की थी.
संजीव लाल की तरफ से दलील रख रहे उनके वकील दिव्यांशु कुमार ने बताया कि देर रात तक छापेमारी करने के बाद दोनों को ईडी ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद दोनों को ईडी ने मंगलवार को 12.30 बजे कोर्ट में पेश किया.
वहीं, बचाव पक्ष के वकील दिव्यांशु कुमार ने बताया कि ईडी की तरफ से 10 दिन के रिमांड की मांग की गई थी, लेकिन बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद कोर्ट की तरफ से छह दिन के रिमांड की अनुमति दी. 13 मई तक रिमांड अवधि समाप्त होने को दोनों को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि सोमवार को छापेमारी के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी के नौकर जहांगीर के घर से करीब 35 करोड़ रुपए जब्ती की गई है. लगभग दो घंटे तक हुई सुनवाई के बाद जहांगीर और संजीव लाल को फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कल से 13 मई तक ईडी दोनों को रिमांड पर लेगी. उसके बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर जहांगीर के पास मिले पैसे का वास्तविक स्रोत क्या हैं?
ये भी पढ़ें:
रांची ईडी रेड अपडेटः मंत्री के ओएसडी संजीव लाल और नौकर को किया गिरफ्तार, छापेमारी खत्म - ed raid in ranchi
सचिव संजीव लाल को हटाने के सवाल पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा- निश्चित तौर पर, ईडी का स्टेटमेंट आने पर कहेंगे अपनी बात- गुलाम अहमद मीर - Cash recovery in jharkhand