इंदौर। एमपी की राजनीति में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने मिला. नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम अपना नामांकन वापस लिया. इसके बाद अक्षय कांति बम कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में बीजेपी ज्वाइन की. दिनभर चले राजनीतिक घमासान के बाद कांग्रेस से भाजपा में आए अक्षय बम ने बयान दिया है. अक्षय कांति बम ने कहा कि वह गलत पार्टी में जाकर गलत रास्ते पर थे, जो रास्ता भटक गए थे, लेकिन अब भाजपा में आकर सही रास्ते पर आ गया हूं.
अक्षय बम बोले-रास्ता भटक गया था
दरअसल सोमवार सुबह ही जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अक्षय बम कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा राष्ट्र हित की भावना, एक भारत श्रेष्ठ भारत, सनातन धर्म की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है. इस अवसर पर अक्षय बम को भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे. वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए अक्षय बम ने कहा कि 'मैंने मंजिल पर चलना शुरु किया था, बस रास्ता बदल लिया है. जिस रास्ते पर राष्ट्रभक्त, दलित, सनातन प्रेमी हैं. अब वही मेरा रास्ता है.'
यहां पढ़ें... |