उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवारवाद पर अखिलेश यादव का पलवाटर, भाजपा को बताया रिश्तेदारवादी - AKHILESH YADAV

मैनपुरी के करहल पहुंचे अखिलेश यादव बोले, भाजपा की सरकार इंटरनल सिक्योरिटी में फेल है. 'फेल सरकार' को हटाने से ही सीमाएं सुरक्षित होंगी.

करहल में मीडिया से बातचीत करते अखिलेश यादव.
करहल में मीडिया से बातचीत करते अखिलेश यादव. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2024, 10:57 PM IST

मैनपुरीः समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को करहल में भतीजे और सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले हवा बहुत बनाते हैं.भाजपा विज्ञापन का समान है, कम फीस नहीं कर सकते इसलिए असिस्टेंट रखे हैं.

कांग्रेस और सपा का एक लक्ष्य है भाजपा को हटाना है. हमारे गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. सपा और कांग्रेस की जो रणनीति है, बीजेपी वाले उससे ही पस्त हो गए हैं. हम लोग मिलकर लड़ रहे हैं. यह हमारी स्टडी का हिस्सा है. इंडिया गठबंधन को मजबूत और करेंगे. 2027 में भी इन्हें हराने का काम करेंगे. करहल में ऐतिहासिक परिणाम तेज प्रताप के पक्ष में आने जा रहा है.

अखिलेश ने कहा कि यह सरकार किसानों के साथ नहीं दे पाई है. बिजली महंगी कर दी है. किसी बड़े अधिकारी नेता से पूछो क्या यूपी में बिजली का कारखाना लगाया गया, जो भी स्ट्रक्चर है वह हमारी सरकार की देन है. अखिलेश ने कहा कि आज चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है. बीजेपी की भी सूची आ गई है. जो नारा वो लगाते थे कि हम लोग परिवारवादी हैं. लेकिन बीजेपी हम लोगों से और आगे निकल गई अब वो 'रिश्तेदारवादी' हो गए हैं."

अखिलेश यादव. (Video Credit; ETV Bharat)

भाजपाईयों प्रदेश को कर दिया खोखलाःवहीं, अखिलेश यादव शुक्रवार को करहल विधानसभा क्षेत्र के दिव्हुली में चौधरी नत्थू सिंह यादव डिग्री कॉलेज में पूर्व मंत्री श्री सुभाष चन्द्र यादव के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है. भाजपा के लोगों ने उत्तर प्रदेश को खोखला कर दिया है. जिले से लेकर प्रदेश के हर विभाग में लूट मची है. बजट की लूट हो रही है. इस सरकार ने किसानों, नौजवानों, व्यापारियों सभी को धोखा दिया है. मंडियों को बर्बाद कर दिया. सड़कों का निर्माण बेहद घटिया स्तर का है. ठेकेदार और अधिकारी मिलकर बजट लूट रहे हैं. इस सरकार में जिन सड़कों का निर्माण हुआ था सब टूट गयी.समाजवादी सरकार में बनी सड़के अभी भी उसी तरह मजबूत हैं.

हर जगह हो रहा भ्रष्टाचारःअखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार जैसा भ्रष्टाचार कभी किसी ने नहीं देखा होगा. पिछले दिनों एक अधिकारी के घर से चोरी की खबर आयी. चोरी कोई हजारों, लाखों में नहीं कई करोड़ों में थी, लेकिन उसकी जांच नहीं हो रही है. सोचिए कितना भ्रष्टाचार चल रहा है. एक जिलाधिकारी का आडियो वायरल हुआ वह कमीशन तय कर रहे थे. जिलाधिकारी से लेकर हर जगह भ्रष्टाचार हो रहा है. जो लोग दूसरों पर लूट का आरोप लगाते थे और बदनाम करते थे वही लोग आज लूट रहे है. भाजपा प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर बनाने का सपना दिखा रही है. भाजपा की बात जनता की समझ में नहीं आयेगी। ये लोग काम ही ऐसा करते हैं, जिसे कोई समझ न पाये. पहले जीरो टॉलरेंस की बात करते थे, उसकी पोल खुल गयी. अब कह रहे है कि वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाएंगे. वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी का सपना दिखाने वालों ने बिजली का बिल बढ़ा दिया. सब चीजें महंगी कर दी. आम जनता गरीब महंगाई से परेशान है. पहले जो चीजें कम पैसे में आती थी, आज महंगी हो गई. भाजपा सरकार में पैसे की वैल्यू कम हो रही है. डीजल, पेट्रोल, खाने-पीने की चीजें भी महंगी हो गयी हैं. सरकार को महंगाई कम करने की कोई फिक्र नहीं है. नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा है. इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है.

सहकारी समितियों पर भाजपा नेता, कार्यकर्ता कर रहे दलालीःअखिलेश यदाव ने कहा कि सड़कों छुट्टा जानवर घूम रहे हैं. इन जानवरों के हमलों से प्रदेश में सैकड़ों मौते हो चुकी है. पिछले विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने एक सप्ताह में छुट्टा जानवरों की समस्या के समाधान करने का वादा किया था लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. भाजपा सरकार में किसान समस्याओं से घिरा हुआ है. डीएपी और अन्य खाद नहीं मिल रही है. डीएपी को लेकर किसान लम्बी-लम्बी लाईनों में इंतजार करते हैं. लाइनों में मारपीट होती है. चित्रकूट में डीएपी न मिलने से एक किसान को आत्महत्या करनी पड़ी. भाजपा के छोटे नेता और कार्यकर्ता सहकारी समितियों पर पैसा कमाने और दलाली में लग गये हैं. समाजवादी सरकार में हमने सड़कों और एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडिया बनाने का काम किया. जिससे किसानों, गरीबों को कीमत और सुविधा मिले. श्री अखिलेश यादव ने कहा कि करहल से नेताजी और समाजवादियों का बहुत पुराना अटूट रिश्ता है.

यूपी से भाजपा की सरकार जाने वाली हैःअखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव में करहल में ऐतिहासिक परिणाम आयेगा. इस उपचुनाव में पीडीए परिवार ने संकल्प लिया है कि करहल में भाजपा की हार का रिकॉर्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जानती है वह करहल और मिल्कीपुर कभी नहीं जीत पायेगी. मिल्कीपुर में तमाम प्रयासों के बावजूद इंटरनल सर्वे में हार रही है, इसीलिए वहां चुनाव टाल दिया. भाजपा के लोग करहल का भी गणित जानते हैं कि वे हार रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव के तुरन्त बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी. प्रदेश में भाजपा की सरकार जाने वाली है. यूपी के बाहर जाते ही भाजपा देश से भी बाहर हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें-यूपी विधानसभा उपचुनाव; इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशी साइकिल निशान पर ही लड़ेंगे चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details