लखनऊ :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को पुराने लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अरमान खान के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. अखिलेश यादव ने बहराइच हिंसा और लखनऊ में अमन गौतम की मौत को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि बहराइच में हुई हिंसा पर सरकार चुप क्यों है, वहीं पुलिस कस्टडी में अमन गौतम की मौत पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस कस्टडी में हो रही मौत पर जनता में आक्रोश है. बावजूद इसके सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अरमान खान के पिता का बीते दिनों निधन हो गया था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा विधायक के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान अखिलेश यादव के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर बरस पड़े. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर घटना होने देती है. प्रशासन चाहता तो बहराइच की घटना यह रूप ना लेती. बहराइच की घटना में दोनों पक्ष का बड़ा नुकसान हुआ है.