लखनऊ:राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के मौके पर मुंबई में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए. राहुल गांधी की इस यात्रा के समापन के मौके पर विपक्ष के अनेक नेता मौजूद रहे. लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की बात कहकर अखिलेश यादव ने इस आयोजन में जाने से इनकार किया है. उन्होंने राहुल गांधी को रविवार को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने यात्रा में न शामिल होने को लेकर अपनी बात रखी है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में शामिल हुए थे.
अपने पत्र में अखिलेश यादव ने क्या लिखा:रविवार को मुंबई में आपकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन हो रहा है. बिरले ही लोग हैं, जो ऐसी यात्रा कर सकते हैं. आपके दृढ़ संकल्प के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपने इस यात्रा की मणिपुर से शुरुआत की, जो बीजेपी सरकार की नाकामी के कारण जल रहा है. पूर्वोत्तर से आपने तानाशाह सरकार के खिलाफ मजबूत संदेश दिया. पूरी यात्रा के दौरान आपकी किसान, नौजवान, महिला, बुजुर्ग समेत समाज के हर वर्ग से मुलाकात हुई, और आप उनकी समस्याओं से नजदीक से रूबरू हुए.