उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव की कार्यकर्ताओं से अपील; सजगता से करें भाजपा की साजिश का मुकाबला, एक्जिट पोल के बहकावे में नहीं आएं - Lok Sabha Election 2024

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कार्यकर्ताओं और समर्थकों से सजग और सतर्क रहने की अपील की है. इसके साथ ही

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव. (Phot Credit; Akhilesh Yadav twitter)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 8:38 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का संविधान और देश का लोकतंत्र खतरे में है. भाजपा संविधान को बदलना चाहती है. इस चुनाव में एक तरफ संविधान बचाने की लड़ाई लड़ने वाले हम इंडी गठबंधन के लोग हैं और दूसरी तरफ संविधान बदलने की बात करने वाले भाजपा के लोग हैं.


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के पास विकास का कोई रोड मैप नहीं है. इस सरकार ने भ्रष्टाचार किया और बजट को लूटा है. आज जनता के पास एक बार फिर मौका आया है, वह अपनी समस्याओं से छुटकारा पा सकती है. भाजपा राज में युवाओं के प्रति कोई संवेदना नहीं है. युवाओं का भविष्य असुरक्षित और अंधेरे में है. भाजपा नेतृत्व के वादे कभी पूरा होने वाले नहीं हैं. 2 करोड़ नौकरियों का सपना नौजवान देखते ही रह गया. मेक इन इंडिया, स्मार्ट इंडिया का अतापता नहीं चला. बाहरी निवेश आया नहीं, नए उद्योग लगे नहीं उसके बड़े-बड़े दावे फुस्स हो गए. उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच गरीब, पिछड़ा और दलित विरोधी है. नौकरियां इसलिए नहीं दे रही क्योंकि भाजपा जानती है इससे गांव-गरीब के बच्चों की जिंदगी में बदलाव आ जाएगा. नई पीढ़ी, किसान, महिलाओं, छोटे व्यापारियों का भविष्य तभी बचेगा, जब भाजपा सत्ता के बाहर जायेगी.


झूठ फैलाकर भाजपा वाले आप सबका मनोबल गिराना चाहते
वहीं, अखिलेश यादव X पर पोस्ट कर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रत्याशियों से अपील की है. लिखा है 'मैं आज आपसे एक बेहद ज़रूरी अपील कर रहा हूं. आप सब कल वोटिंग के दौरान भी और वोटिंग के बाद के दिनों में भी, मतगणना ख़त्म होने और जीत का सर्टिफिकेट मिलने तक पूरी तरह से सजग, सतर्क, सचेत और सावधान रहिएगा और किसी भी प्रकार के भाजपाई बहकावे में न आइएगा. क्योंकि भाजपावालों ने ये योजना बनायी है कि कल शाम को चुनाव ख़त्म होते ही, वो अपनी ‘मीडिया मंडली’ से विभिन्न चैनलों पर ये कहलवाना शुरू करेंगे कि भाजपा को लगभग 300 सीटों के आसपास बढ़त मिली हुई है, जो कि पूरी तरह से झूठ है. ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठेगा कि भाजपा को इस दो-तीन दिन का झूठ बोलने से क्या मिलेगा, जबकि ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनने जा रही है. इसके जवाब में हम आपको बता दें कि ऐसा झूठ फैलाकर भाजपा वाले आप सबका मनोबल गिराना चाहते हैं, जिससे आपका उत्साह कम हो जाए और आप लोग मतगणना के दिन सावधान और सक्रिय न रहें, जिसका फायदा उठाते हुए भाजपा कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से मतगणना में धांधली कर सके. ध्यान रहे जो भाजपाई चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में कोर्ट द्वारा लगवाए गये कैमरों के सामने धांधली करने का बेशर्म दुस्साहस कर सकते हैं, वो चुनाव जीतने के लिए कोई भी घपला-घोटाला करने के लिए उतारू हो सकते हैं, इसीलिए ये सजगता ज़रूरी है. इसीलिए आप लोगों से ये विशेष अपील है कि आप लोग किसी भी भाजपाई ‘एक्जिट पोल’ के बहकावे में नहीं आएं और पूरी तरह से चौकन्ना रहते हुए, अपना आत्मविश्वास बनाए रखते हुए डटे रहें और जीत के अपने मूल-मंत्र ‘मतदान भी सावधान भी’ को याद रखते हुए, जीत का प्रमाण-पत्र लेकर ही संविधान, लोकतंत्र और देश की जनता की जीत का उत्सव मनाएं.'



इसे भी पढ़ें-महाराजगंज में BJP पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- भाजपा आई तो खाकी वर्दी वाले की नौकरी तीन साल की हो जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details