कानपुर देहातःदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान होने के बाद से राजनीतिक दलों ने तीसरे और चौथे चरण में लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन करने के बाद शनिवार को रोड शो किया. अखिलेश यादव ने शनिवार को कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र जनपद कानपुर देहात और औरेया के बेला तथा कन्नौज के उमर्दा में सामाजिक न्याय रथ से रोड-शो किया. जगह-जगह उपस्थित जनता को सम्बोधित किया.
जनता के अधिकार छीन रही भाजपाःअखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा किया है. भाजपा जनता के अधिकार छीन रही है. संविधान बदलने की कोशिश कर रही है. यह लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. यह लोकसभा चुनाव संविधान, लोकतंत्र और किसानों, नौजवानों के अधिकार को बचाने का चुनाव है. भाजपा बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बनाए संविधान को खत्म करना चाहती है. इस सरकार में किसी को न्याय नहीं मिल रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जो गारन्टी दे रहे हैं, वह गारन्टी नहीं घंटी है. भाजपा सरकार ने फौज की पक्की नौकरी को 4 साल की कर दी, आगे पुलिस की नौकरी भी 3 साल की हो जाए तो आश्चर्य नहीं. जो संविधान बदलने निकले हैं, उन्हें बदलने का मौका है. भाजपा का सत्ता से जाना तय है. जनता संविधान बचाने के लिए वोट दे रही है. यह लोकतंत्र बचाने का भी चुनाव है.
भाजपा के नेता तानाशाहःयादव ने कहा कि भाजपा के नेता तानाशाह हो गए हैं. लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने का षडयंत्र करते है. भाजपा के लोगों ने भ्रष्टाचार के रिकार्ड तोड़ दिए हैं. इनके भ्रष्टाचार के कारण महंगाई बढ़ गयी है. भाजपा ने चंदे के नाम पर जो हजार-हजार करोड़, सौ-सौ करोड़ रूपये की वसूली की, उसकी वजह से महंगाई बढ़ी है. जिन लोगों ने भाजपा को चंदा दिया, उन्होंने अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ा कर महंगाई बढ़ाई और मुनाफा कमाया. महंगाई से जनता पिस गयी. हर वर्ग परेशान हुआ.
भाजपा में शामिल हो गए सब भ्रष्टाचारीःअखिलेश यादव ने कहा कि जितने भी भ्रष्टाचारी और अपराधी हैं सब भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा ने भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को अपने गोदाम में रख लिया है. सब भ्रष्टाचारी, अपराधी भाजपा के साथ हैं. लोकसभा चुनाव के पहले चरण से ही भाजपा का पत्ता साफ हो गया है. पश्चिम से जो हवा चली है, वह भाजपा का सफाया करती जा रही है. इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रहा है और बीजेपी में घबराहट है. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठी पार्टी है. भाजपा नेताओं की हर बात झूठी निकली है. दस साल में झूठ और लूट भाजपा की पहचान बन गयी. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. किसानों को उनकी फसलों का लागत मूल्य भी नहीं मिला. गेंहू की खरीद नहीं हो रही है. किसान संकट में है. भाजपा सरकार ने उद्योगपतियों के 15 लाख करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर दिया है लेकिन किसानों को उनकी फसलों के लिए एमएसपी की गारन्टी नहीं दी.
किसानों की तरह नौजवानों को भी धोखा दियाः यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों को अपमानित किया. समाजवादी इंडिया गठबंधन की सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी और सुविधाएं देगी. इसके साथ ही फसलों की एमएसपी की गारन्टी देगी. भाजपा ने किसानों की तरह नौजवानों को भी धोखा दिया. नौजवानों के लिए हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. भाजपा जब से सरकार में आयी है, हर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे है. भाजपा सरकार में प्रतियोगी परीक्षाओं के दस पेपर लीक हुए. लाखों नौजवानों का भविष्य बर्बाद हो गया. भाजपा सरकार ने जानबूझकर पेपर लीक कराये, जिससे नौकरी और आरक्षण न देना पड़े.
महंगाई बढ़ाकर मुनाफा कमा रही भाजपाःअखिलेश ने कहा कि भाजपा महंगाई बढ़ाकर मुनाफा कमा रही है. 50 किलो की यूरिया खाद की बोरी से पांच-पांच किलो खाद कम करके 40 किलो कर दिया. भाजपा ने समाजवादी सरकार में शुरू की गयी एम्बुलेंस सेवा को बर्बाद कर दिया. समाजवादियों ने हमेशा किसानों, नौजवानों, गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ी. रसूलाबाद, कन्नौज समेत इस क्षेत्र में जो विकास दिखाई दे रहा है वह समाजवादियों की देन है. भाजपा ने कन्नौज का विकास रोका है. विकास योजनाओं को पूरा नहीं होने दिया.
इसे भी पढ़ें-कन्नौज लोकसभा सीट: आखिर चुनाव मैदान में खुद अखिलेश को क्यों उतरना पड़ा? सपा में खींचतान, वोट बैंक की टेंशन या पत्नी की हार का मलाल