उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार जेल में होली की धूम, कैदियों के साथ रंग में रंगा अखाड़ा परिषद, देखें वीडियो - Holi of Prisoners in Jail

Holi Celebration in Haridwar Jail हरिद्वार जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए होली कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद भी शामिल हुआ. परिषद ने कैदियों के साथ जमकर होली खेली.

photo-etv bharat
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 24, 2024, 12:12 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 12:27 PM IST

हरिद्वार जेल में होली की धूम

हरिद्वारःदेशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में भी लोगों पर होली का खुमार है. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक होली कार्यक्रम का आयोजन कर होल्यार जमकर प्रेम और सद्भाव से होली खेल रहे हैं. रविवार को हरिद्वार स्थित जिला जेल में भी धूमधाम से होली का पर्व मनाया गया. जेल प्रशासन के आयोजित होली मिलन समारोह में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी और जेल अधीक्षक मनोज आर्य समेत बड़ी संख्या में कैदी शामिल हुए.

जिला जेल में बंद कैदियों ने एक दूसरे के साथ जमकर फूलों की होली खेली. एक दूसरे पर अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. सभी कैदी होली के गीतों पर थिरकते भी नजर आए. होली मिलन समारोह के दौरान कैदियों में अलग ही उत्साह नजर आ रहा था. हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जेल में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए सभी त्योहारों को ऐसे ही धूमधाम से मनाते हैं. उनका प्रयास रहता है कि कैदी अपनी पिछली जिंदगी को भुलाकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़े.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी ने कहा कि हरिद्वार जेल में जिस तरह से त्योहार मनाए जाते हैं, उसे देखते हुए वो इसे जेल नहीं बल्कि सुधार गृह ही कहेंगे. जेल अधीक्षक मनोज द्वारा त्योहारों को मनाने की पहल का भी वो स्वागत करते हैं. उन्होंने बताया कि त्योहारों से कैदियों को बड़ी सीख मिलती है. वो बुराई को छोड़कर अच्छाई की दिशा में आगे बढ़ते हैं.

गौरतलब है कि हरिद्वार जिला कारागार में इससे पहले भी दीवाली, दशहरे और जन्माष्टमी जैसे पर्वों पर ऐसे भी भव्य कार्यक्रम आयोजित होते आए हैं. इससे न सिर्फ कैदियों का अकेलापन दूर होता है, बल्कि उन्हें सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भस्म की होली, भभूत लगाकर जमकर झूमे शिव भक्त - Bhasma Holi Uttarkashi

Last Updated : Mar 24, 2024, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details