प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले में 27 जनवरी को अखाड़ा परिषद एक धर्म संसद का आयोजन करेगी. मंच पर सभी 13 अखाड़े के प्रतिनिधि व देशभर के संत शामिल होंगे. जिसमें सनातन बोर्ड पर अहम फैसला होगा.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि बुधवार को दिल्ली से आवाहन पीठाधीश्वर आए हुए थे. उनके साथ दिल्ली से करीब 12 से 13 महामंडलेश्वर आए हुए थे. उनका कहना था कि सनातन बोर्ड के गठन में जल्दबाजी न की जाए. सोच विचार कर इसका बाइलॉज बनाया जाए, संविधान बनाया जाए, यह क्या काम करेगा और क्या नहीं करेगा, उसके बाद ही हम सनातन बोर्ड की बात करेंगे.
उन्होंने कहा कि अभी हमने सनातन बोर्ड की बात नहीं की है. सबसे पहले धर्म संसद होगा. धर्म संसद 27 जनवरी को काली सड़क पर हमारे पंडाल में आयोजित किया जाएगा. जिसमें देश विदेश से जितने बड़े बड़े संत हैं, जितने बड़े बड़े विद्वान हैं, सभी धर्म संसद में आएंगे और सबके साथ वार्ता होगी. सब अपनी अपनी राय देंगे. उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा, ऐसा हमारा प्रयास चल रहा है.