उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुजराती चला रहे देश में पेपर लीक होने का बिजनेस, हमें नहीं चाहिए ऐसा गुजरात मॉडलः आकाश आनंद - lok sabha election - LOK SABHA ELECTION

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने हाथरस में आयोजित चुनावी जनसभा में जमकर भाजपा निशाना साधा. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉल बांड पर भी सवाल उठाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 7:32 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 8:21 PM IST

हाथरस में आकाश आनंद की जनसभा.

हाथरस: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने शनिवार को पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. हाथरस में पहली बार जनसभा करने आए आकाश आनंद ने भाजपा पर जमकर बरसे. इता नहीं आकाश आनंद ने गुजरात मॉडल को लेकर तंज कसा. आकाश आनंद ने कहा कि पेपर लीक कराना गुजरातियों को बिजनेस है.

मंच से लोगों को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि उनकी पार्टी तथा मूवमेंट में यदि कोई अपने आप को नेता समझने लगे तो समझ जाइए कि वह आपका नेता या समर्थक नहीं है. वह विपक्षी पार्टी का भेजा हुआ बहरूपिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी लोग साम दाम दंड भेद तथा अफवाह फैलाकर उनके मूवमेंट को कमजोर करने की कोशिश करते रहते हैं. समर्थकों को याद दिलाया कि जो बहनजी, कांशीराम और बाबा साहब के खिलाफ हैं, वह बहुजन मूवमेंट के और संविधान के खिलाफ हैं.

आकाश ने मंच से केंद्र सरकार से 10 साल का हिसाब किताब मांगा और शिक्षा-सुरक्षा तथा रोजगार के मुद्दों पर जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि उन्हें इन मामलों में गुजरात मॉडल नहीं चाहिए. मुफ्त का राशन बांटकर सरकार आप लोगों की नौकरियां छीन रही है. आकाश आनंद ने कहा कि भारतीय जनता मार्केटिंग एजेंसी के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से इस पार्टी ने चंदा लेने का नया तरीका खोजा है. इलेक्ट्रोल बांड के मामले में जिन 25 राजनीतिक दलों का नाम चंदा लेने के मामले में सामने आया है, उसमें बहुजन समाज पार्टी का नाम नहीं है. बहुजन समाज पार्टी किसी धन्ना सेठ की दौलत से नहीं चलती बल्कि आप लोगों की चंदे से चलती है. आकाश आनंद ने कहा कि भाजपा सरकार में तीन में से एक युवा साथी ग्रेजुएट बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि देश में पेपर लीक होना एक बिजनेस हो गया है. यह बिजनेस गुजराती चला रहे हैं. हमें फर्जी गुजरात मॉडल नहीं चाहिए.

इसे भी पढ़ें-कैराना में बसपा प्रत्याशी की चुनावी सभा में वोटरों को दबंग ने धमकाया, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने शुरू की जांच

Last Updated : Apr 13, 2024, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details