धनबादः आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो धनबाद पहुंचे. राजगंज में आयोजित धनबाद, बोकारो और गिरिडीह की पार्टी प्रभारियों की बैठक में सुदेश महतो शामिल हुए. इस बैठक में संकल्प, सांगठनिक संरचना पर विस्तृत चर्चा की गई.
गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिले के सभी केंद्रीय पदाधिकारी, तीनों जिला के नव-नियुक्त विधानसभा एवं प्रखंड प्रभारी, जिलाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष एवं सचिव, प्रखंड अध्यक्ष, महिला प्रखंड अध्यक्ष व सभी अनुषंगी इकाई के जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और सचिव इस बैठक में उपस्थिति रहे. झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर रणनीति और काम करने का निर्देश दिया गया.
वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए वर्तमान के I.N.D.I.A गठबंधन की तरह नहीं है. जिसका आरंभ होने से पहले ही पतन हो गया है. संकल्पित कार्यक्रम के साथ एनडीए एक साथ है. एनडीए राष्ट्रीय जनभावना के साथ है, 10 साल से एनडीए साथ हैं, एनडीए 14 सीट जीतेगी. राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो उस राज्य का क्या होगा. वर्तमान राज्य सरकार के आश्वासन काम, निर्णय और आचरण को देखें. सत्ता के शीर्ष में बैठे व्यक्ति लोकतंत्र में स्थापित शक्तियों को अनादर कर उन्हे चुनौती दे रहे हैं, यह अच्छी परिपाटी नहीं है. जनमानस यह सब देख रही है, बहुमत की सरकार क्षेत्रीय वायदों को पूरा करती तो अच्छा होता. अपनी गलतियों और अपने ऊपर लगने वाले आरोपों को भटकाने का आचरण हो रहा.