झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विनोद बिहारी महतो की जयंतीः आजसू ने शुरू की झारखंड नवनिर्माण संकल्प यात्रा - AJSU party Yatra - AJSU PARTY YATRA

AJSU started Jharkhand Navnirman Sankalp Yatra. विनोद बिहारी महतो की जयंती के अवसर पर आजसू ने धनबाद के टुंडी विधानसभा से झारखंड नवनिर्माण संकल्प यात्रा की शुरुआत की. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत पार्टी के आला नेता शामिल हुए.

AJSU started Jharkhand Navnirman Sankalp Yatra
धनबाद में आजसू का कार्यक्रम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2024, 10:54 PM IST

धनबादः झारखंड में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाला है. आजसू पार्टी चुनाव को लेकर अपनी तैयारी जेज कर दी है. सोमवार को स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की 101वीं जयंती के अवसर पर पार्टी द्वारा झारखंड नवनिर्माण संकल्प यात्रा की शुरुआत टुंडी विधानसभा के पावापुर से की गयी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी उपस्थित हुए.

पावापुर के कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले तोपचांची मानटांड़ स्थित विनोद बिहारी महतो प्रतिमा पर आसजू सुप्रीमो सुदेश महतो ने माल्यर्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान स्कूल छात्राओं ने सुदेश महतो के साथ फोटो खिंचवाई. संकल्प यात्रा कार्यक्रम स्थल में सभा को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने विनोद बिहारी महतो के आदर्श पर चलने का संकल्प लिया.

धनबाद में आजसू का कार्यक्रम (ETV Bharat)

सुदेश महतो ने एनडीए गठबंधन के साथ बात कर सीटों की चर्चा की, साथ ही एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही. गृह मंत्री से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन लागू करना है. झारखंड में महाराष्ट्र के साथ चुनाव हो इसकी तैयारी चल रही है. झारखंड में चुनाव जल्द होगा. कौन कहां से कितनी सीटों पर लड़ेगी यह बैठक में निर्णय लिया जाएगा. वहीं सुदेश महतो ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योनजा पर कहा कि योजना लागू हुई कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जिस समय में यह लागू किया गया यह सरकार की नीयत और सोच को दर्शाती है.

इस कार्यक्रम में विधायक लंबोदर महतो, पूर्व विधायक उमाकांत रजक, केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, धनबाद जिला अध्यक्ष मंटू महतो, कार्यकारी अध्यक्ष हलधर महतो, केंद्रीय सदस्य रामाशंकर तिवारी, गिरिडीह जिला अध्यक्ष गुडू यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- सुदेश महतो ने सरकार पर बोला हमला, कहा- जिन्होंने जेएमएम की रखी थी नींव, उन्हें जयंती पर नहीं दिया सम्मान - Sudesh Mahto

इसे भी पढे़ं- हजारीबाग में गरजे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, कहा- प्रतिदिन 33 रुपये देने से नहीं मिलेगा महिलाओं को सम्मान - Chulha Pramukh Conference

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनावः गठबंधन को लेकर क्या बोले सुदेश महतो, चुनावी भविष्य के संकेत तो नहीं - Jointly Contest Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details