हजारीबागःझारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का परिणाम आजसू के लिए अप्रत्याशित रहा. आजसू महज एक सीट पर ही सिमट गया. हजारीबाग जिले के मांडू विधानसभा से एक मात्र पार्टी के उम्मीदवार निर्मल महतो ने जीत दर्ज की. यहां तक की आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो अपनी सीट भी नहीं बचा सकें.
चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद रविवार को मांडू विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो ने अपनी सीट खाली करने का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए वह सीट खाली करना चाहते हैं, ताकि सुदेश महतो यहां से चुनाव जीत कर सदन में जनता की आवाज पहुंचा सके.
बता दें कि निर्मल महतो ने महज 231 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को हराया है. मांडू से नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो ने आजसू सुप्रीमो के लिए अपनी सीट खाली करने की पेशकश की है. उन्होंने इस बाबत एलान भी किया है कि वह पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो से मिलकर यह प्रस्ताव रखेंगे.
वहीं निर्मल महतो का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि मैं पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात कर इस विधानसभा सीट को छोड़ दूंगा. उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो जैसा नेता नहीं है. इसलिए उन्हें सदन में पहुंचना जरूरी है. गौरतलब हो कि 10 सीटों में से आजसू एकमात्र मांडू सीट ही जितने में सफल रहा. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो की भी करारी हार हुई है.