गिरिडीहः गांडेय विधानसभा सीट पर भाजपा ने दिलीप कुमार वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है. दिलीप को उम्मीदवार बनाते ही आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव अर्जुन बैठा ने बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. अर्जुन ने कहा है कि आजसू पार्टी सुप्रीमो को विश्वास में लिए बगैर ही भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया.
उन्होंने कहा कि एनडीए की तरफ से जिस दिलीप को नेता बनाया गया है वह योग्य नहीं है. दिलीप पिछले चुनाव में छठे स्थान पर थे जबकि मैं तीसरे स्थान पर. आमलोगों के सुख दुख से मेरा और आजसू के कार्यकर्ताओं का सीधा नाता रहा है, जबकि दिलीप वर्मा का जनता से कोई सरोकार नहीं रहा है. ऐसे में एनडीए की तरफ से मेरी उम्मीदवारी सबसे मजबूत थी परंतु इसकी अनदेखी करते हुए भाजपा ने आजसू की सहमति के बगैर उम्मीदवार दे दिया.
2 अप्रैल को सुदेश आएंगे गांडेय
अर्जुन ने कहा कि उनके समर्थक चुनाव की तैयारी पिछले चार वर्ष से कर रहे हैं. क्षेत्र के हरेक घर के सदस्यों के सुख - दुख में आजसू पार्टी के कार्यकर्त्ता खड़े रहते हैं. ऐसे में समर्थकों का कहना है कि हमें चुनाव लड़ना चाहिए. इस विषय को देखते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो दो अप्रैल को गांडेय आ रहे हैं.