अजमेर. सेंट्रल अफ्रीका में अजमेर के एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. युवक का शव भारत आने के बाद उसे एम्बुलेंस से अजमेर लाया गया. परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाना चाहते हैं, लिहाजा क्रिश्चियन गंज थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया गया है, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर परिजन शव को लेकर पहले एसपी और उसके बाद कलेक्टर के निवास के बाहर लेकर भटकते रहे. आखिरकार कलेक्टर के निर्देश पर युवक के शव को देर रात जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
मृतक के भाई हर्ष फतनानी ने बताया कि उसका भाई नरेश फतनानी सेंट्रल अफ्रीका में एक कंपनी के लिए काम करता था. 23 दिसंबर 2023 को नरेश अजमेर से सेंट्रल अफ्रीका गया था. परिजनों का आरोप है कि ट्रेवल्स कंपनी के मालिक उसे एक माह से प्रताड़ित कर रहे थे. नरेश फतनानी वापस अजमेर आना चाहता था. मृतक नरेश के भाई हर्ष फ़तनानी का यह भी आरोप है कि कंपनी के मालिक और मैनेजर ने उसका पासपोर्ट भी छीन लिया था. हर्ष ने बताया कि नरेश ने फोन पर बताया था कि कंपनी के मालिक और मैनेजर उसे टॉर्चर कर रहे थे. मैनेजर ने उन्हें फोन कर बताया कि नरेश फ़तनानी छठी मंजिल से कूद गया है.
छठी मंजिल से कूदने के बाद कोई बचता है क्या :हर्ष ने आरोप लगाया कि मैनेजर के साले और अन्य लोगों ने मारपीट की है जिससे उसकी मौत हुई है. हर्ष ने बताया कि मैनेजर की प्रताड़ना से परेशान होकर तीन माह पहले से नरेश वापस अजमेर आना चाहता था. आरोप है कि 5 जुलाई को मैनेजर ने उसका पासपोर्ट छीन लिया. 12 जुलाई को नरेश के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई. मैनेजर उस वक्त भारत में था. उसने अपने साले को नरेश के पास भेजा था. 17 जुलाई को नरेश को वहां अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 17 दिन तक उसका इलाज अस्पताल में चला है. उसके बाद उसकी मौत हो गई.