भदेल की नाराजगी पर क्या बोली दीया कुमारी अजमेर. लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को अजमेर में भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रबंध समिति और संगठनात्मक बैठक में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भाग लिया. इससे पहले दीया कुमारी ने भूणाबाय और लोहागल में आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया. बैठक में अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल की नाराजगी इस कदर सामने आई कि वे बैठक छोड़कर चली गईं. जब इस बारे में दीया कुमारी से मीडिया ने सवाल किया, तो उन्होंने इस बारे में जानकारी होने से इनकार किया.
लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा की अजमेर में आवश्यक बैठक में गुटबाजी सामने आ गई. अजमेर शहर भाजपा उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल के बैठक में आने से मामला गरमा गया. बैठक में अजमेर दक्षिण क्षेत्र से विधायक अनीता भदेल ने घीसू गढ़वाल को पार्टी से निष्कासित नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की. भदेल का कहना था कि विधानसभा चुनाव में घीसू गढ़वाल ने उनकी खिलाफत करते हुए पार्टी को नुकसान पंहुचाया था. इसकी वह कई बार पार्टी को शिकायत भी कर चुकी थीं. लेकिन पार्टी ने घीसू गढ़वाल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. मंगलवार को भाजपा की बैठक में घीसू गढ़वाल के मौजूद रहने से विधायक अनीता भदेल की नाराजगी सामने आ गई.
पढ़ें:अनिता भदेल ने की राजस्थान में शराबबंदी की मांग, कहा- अधिकतर दुकानें SC आबादी क्षेत्रों में खुलती हैं...
नहीं मानी भदेल: जिला प्रभारी बीरम सिंह और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से अनिता भदेल ने कान में कुछ कहा और बैठक से बाहर आ गईं. हालांकि उनके पीछे समझाइश के लिए केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम भी भदेल को मनाने के लिए पीछे आए. लेकिन भदेल नहीं मानी और भाजपा कार्यालय से चली गई. हालांकि इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन भदेल ने मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब नहीं दिया.
मोदी को तीसरी बार देश का पीएम बनाने का लक्ष्य:मीडियाकर्मियों से बातचीत में दीया कुमारी ने कहा कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र का उन्हें प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पार्टी जिसको भी उम्मीदवार बनाएगी, सभी कार्यकर्ता उस निर्णय को मानते हुए उम्मीदवार के सहयोग के लिए उसके साथ खड़े होकर एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे. अजमेर दक्षिण क्षेत्र से विधायक अनीता भदेल के नाराज होकर बैठक से चले जाने के सवाल पर दीया कुमारी ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है.
पढ़ें:खाली मटके लेकर जलभवन पहुंची विधायक अनीता भदेल, अधिकारियों को 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम
निष्क्रिय कार्यकर्ताओं की बनाएं लिस्ट: बैठक में बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष और पदाधिकारी में से निष्क्रिय कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने के लिए चर्चा की गई. बता दें कि भाजपा कार्यालय में पहले भाजपा जिला प्रबंधन समिति की बैठक होनी थी, लेकिन संघटनात्मक बैठक भी साथ में ही कर ली गई. इस कारण संघटन से जुड़े कई पदाधिकारी बैठक के निर्धारित समय पर पहुंचे, तो वे बैठक में शामिल नहीं हो पाए. दोनों बैठकों के एक करने के पीछे कारण दीया कुमारी के बीजेपी कार्यालय में देरी से पहुंचना था.