अजमेर.अजमेर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने फर्जी आईडी बनाकर अश्लील चैट और अश्लील फोटो भेजकर युवती से पैसे की मांग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गिफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने वैशाली नगर स्थित आरपीएससी कॉलोनी के समीप मित्र नगर निवासी 20 वर्षीय आतिफ खान को गिरफ्तार किया गया है. चरण ने बताया कि आतिफ खान ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर पीड़िता को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर मैसेज और कॉल कर दोस्ती करने का प्रयास किया.
पीड़िता ने दोस्ती से इनकार करते हुए आरोपी को दोबारा कॉल या मैसेज नहीं करने की बात कही थी. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता की इंस्टाग्राम आईडी से उसकी तस्वीरें लेकर उसे एडिट की और फिर अश्लील फोटो बनाकर पीड़िता को भेजकर ब्लैकमेल करने लगा. साथ ही लगातार दोस्ती करने का दबाव बना रहा था. हालांकि, जब पीड़िता ने दोस्ती से इनकार कर दिया तो आरोपी ने उससे पैसों की मांग की.
इसे भी पढ़ें -#JeeneDo: युवती की धोखे से उतारी अश्लील तस्वीर, तय हुई शादी तो ससुराल वालों को फोटो भेज किया ब्लैकमेल...हरकत में आई पुलिस