अजमेर :पुलिस ने गैंगस्टर वरुण चौधरी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गैंगस्टर वरुण चौधरी का पुलिस ने तीन दिन का कोर्ट से पीसी रिमांड लिया है. आरोपी वरुण चौधरी से पूछताछ की जा रही है. क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया कि 13 अक्टूबर 2023 को अलवर गेट थाना प्रभारी श्याम सिंह ने कुंदन नगर में जाप्ते के साथ एक मकान पर दबिश दी थी.
पुलिस ने यहां से चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों के पास से 7 पिस्टल और 85 कारतूस बरामद किए गए थे. वरुण चौधरी के कहने पर भरतपुर से यह चारों आरोपी अजमेर आए थे. यहां इनका टारगेट गैंगस्टर संजय मीणा की हत्या करने का था. आरोपियों ने संजय मीणा के घर की भी रेकी की थी. यह आरोपी अपने खूनी मंसूबों में कामयाब हो पाते उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकरण की पड़ताल की गई थी तब अमन दिवाकर और आकाश सोनी का नाम भी सामने आया था. इन दोनों आरोपियों को भी बाद में गिरफ्तार किया गया था. गैंगस्टर संजय मीणा की हत्या करवाने के लिए साजिश का मुख्य सूत्रधार वरुण चौधरी ही था.
इसे भी पढ़ें-एजीटीएफ को मिली सफलता, राजू ठेहट हत्याकांड में हथियार मुहैया करवाने वाला अमरजीत विश्नोई इटली में गिरफ्तार - gangster arrested in Italy
उन्होंने बताया कि वरुण चौधरी को प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार किया गया है. गैंगस्टर वरुण चौधरी का पुलिस ने तीन दिन का कोर्ट से पीसी रिमांड लिया है. आरोपी वरुण चौधरी से पूछताछ की जा रही है. अवैध हथियारों के प्रकरण में वरुण चौधरी ने अपना अपराध कबूल किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी वरुण चौधरी का अजमेर जेएलएन अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है. बता दें कि गैंगस्टर वरुण चौधरी ने बुधवार को आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था. क्लॉक टावर थाना पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है.
दोनों में है खूनी रंजिश :क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया किगैंगस्टर वरुण चौधरी और गैंगस्टर संजय मीणा के बीच पुरानी खूनी रंजिश है. यह रंजिश गैंगस्टर धर्मेंद्र चौधरी की हत्या के बाद और भी गहरी हो गई. दरअसल, धर्मेंद्र चौधरी और संजय मीणा दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी. साथ ही दोनों जमीनों पर कब्जे करने और उन्हें बेचने के मामले में लिप्त थे. गैंगस्टर संजय मीणा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गैंगस्टर धर्मेंद्र चौधरी की पटेल स्टेडियम के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद धर्मेंद्र चौधरी का चाचा वरुण चौधरी बदले की नीयत से कई बार गैंगस्टर संजय मीणा का खत्म करने के लिए शूटर भेज चुका है.
थाना प्रभारी ने बताया कि संजय मीणा यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम शर्मा का करीबी था. लिहाजा गैंगस्टर वरुण चौधरी ने अपने साथियों की मदद से यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम शर्मा की गोली मारकर हत्या करवा दी. इसके बाद श्रीनगर रोड पर संजय मीणा के करीबी रामकेश मीणा की भी हत्या गोली मार कर कर दी गई. इन सभी वारदातों के पीछे का मास्टरमाइंड गैंगस्टर वरुण चौधरी ही था. गैंगस्टर वरुण चौधरी ने संजय मीणा को तारीख पेश के दौरान गोली मारने की भी साजिश रची थी, लेकिन उससे पहले ही आरोपी पकड़े गए थे.