अजमेर:अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है. निगम की टीम ने गुरुवार को दरगाह इलाके में संकरी गलियों में अवैध निर्माण कर बनाई गई 5 होटलों को सीज किया. शहर में पुराने मकान खरीदकर उसमें बिना नक्शा स्वीकृत करवाए अवैध निर्माण करने का खेल वर्षों से चला आ रहा है.
अजमेर में नगर निगम ने सीज की अवैध निर्माण कर बनाई 5 होटलें (Video ETV Bharat Ajmer) नगर निगम के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र आनंद ने बताया कि दरगाह क्षेत्र में नला बाजार, दरगाह बाजार और गंज क्षेत्र में 5 अवैध निर्माण कर बनाई गई होटलों को सीज किया गया है. इनमें सभी होटलों की इमारतों का निर्माण नियम विरुद्ध किया गया था. साथ ही इन इमारतों के निर्माण में सेट बैक को भी कवर किया गया था. उन्होंने बताया कि इन होटल संचालकों को नोटिस दिया गया था.
पढ़ें: आरएसएस कार्यकर्ताओं पर चाकूबाजी का मामला, आरोपियों के अवैध निर्माण पर चला जेडीए का बुलडोजर
नोटिस का जवाब नहीं देने पर गुरुवार को नगर निगम की टीम ने नला बाजार, गंज और दरगाह बाजार क्षेत्र में 5 इमारतों को सीज कर दिया. उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण करने वालों को निगम की ओर से नोटिस दिए जा रहे हैं और लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. नगर निगम में थाना प्रभारी रवीश कुमार ने बताया कि नगर निगम की अवैध निर्माण शाखा की टीम ने 5 इमारतों को अवैध चिह्नित किया था. इन इमारतों के मालिकों ने नगर निगम से मिली निर्माण की स्वीकृति की आड़ में अवैध निर्माण किए थे. इनमें से कुछ ने जी प्लस 2 की स्वीकृति मिलने पर जी प्लस 4 का निर्माण कर लिया. वहीं किसी ने बेसमेन्ट के भी नीचे बेसमेन्ट बना दिया तो किसी ने सेटबैक को कवर कर लिया. उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम ने पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में इमारतों को सीज करने की कार्रवाई की.