बहरोड.केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी दिल्ली से जयपुर जाते समय बहरोड में कुछ समय के लिए रुके. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसान के घर में प्रगति हो, उन्नति हो तभी ये देश खुशहाल बनेगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही देश के किसानों के खातों में किसान निधि का रुपया भेज दिया. पहले बाजरा, गेहूं, सरसों का जो मूल्य किसान को मिलता था अब वो पीएम मोदी के नेतृत्व में दुगना हो गया है.
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान की मेहनत का पूरा पैसा अब जाकर मिलने लगा है. कांग्रेस के राज में किसान पीड़ित था, उसको फसल का पूरा पैसा नहीं मिलता था. कांग्रेस किसान को बरगलाकर झांसा दे रही थी, लेकिन अब बीजेपी की सरकार आते ही वो पूरी तरह से खुश है. प्रधानमंत्री जल्द ही किसानों के लिए और भी अच्छे काम करने वाले हैं, जिनका पूरा फायदा उन्हें मिलेगा.