अजमेर : राजस्थान में अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. हिंदू सेना अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दरगाह क्षेत्र में शिव मंदिर होने का एक और साक्ष्य प्रस्तुत किया है. उन्होंने 1841 में लिखी असिस्टेंट सर्जन रॉबर्ट हैमिल्टन इर्विन की पुस्तक 'सम अकाउंट ऑफ द जनरल एंड मेडिकल टोपोग्राफी ऑफ अजमेर' का हवाला दिया. गुप्ता का दावा है कि इस पुस्तक में लिखा गया है कि दरगाह क्षेत्र में प्राचीन समय से शिवलिंग मौजूद था और यह क्षेत्र झाड़ियों से ढका जंगल था. गुप्ता ने कहा कि इस साक्ष्य के साथ अन्य दस्तावेज भी अदालत में प्रस्तुत किए जाएंगे.
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप :वहीं, इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के मौलाना तौकीर रजा खान ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. मौलाना तौकीर ने कहा- देशभर में चल रही खुदाई अब अजमेर दरगाह तक पहुंच गई है. खुदाई का असली मकसद सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि गरीब नवाज की दरगाह पर खुदाई की बात करना सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश है.
इसे भी पढ़ें-दरगाह वाद के बाद नया विवाद, अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर का दावा- अढ़ाई दिन का झोपड़ा नहीं, कंठाभरण संस्कृत पाठशाला