राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अस्पताल के बाहर लगी ATM मशीन को तोड़ लाखों रुपये लेकर फरार हुए बदमाश, ऐसे हुआ खुलासा - Kishangarh ATM Loot - KISHANGARH ATM LOOT

Ajmer Crime, मार्बल सिटी किशनगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया है, जहां उद्योग क्षेत्र मार्बल सिटी अस्पताल के बाहर लगे एटीएम मशीन को तोड़ पैसे लूटकर बदमाश फरार हो गए. एटीएम में करीब पांच लाख रुपये थे.

Kishangarh ATM Loot
ATM को लूट बदमाश हुए फरार (ETV Bharat Kishangarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 6:52 PM IST

किशनगढ़:अजमेर मेंकिशनगढ़ के मार्बल उद्योग क्षेत्र में मार्बल सिटी अस्पताल के बाहर लगे एटीएम मशीन को तोड़कर बदमाश करीब पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में बुधवार सुबह 4.15 बजे सफेद रंग की कार में युवक आते दिखाई दे रहे हैं. तीन बदमाश कार से बाहर निकलते हैं और गैस कटर से एटीएम मशीन को काटते हैं.

गांधीनगर सीआई सुरेश सोनी ने बताया कि घटना की जांच के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं. टीमें पूरे क्षेत्र में जगह-जगह बदमाशों की तलाश कर रही हैं. घटना में चार बदमाश कार में दिखाई दे रहे हैं. टीमें हाईवे सहित आसपास के जिलों में भी जांच कर रही है.

पढ़ें :सीसीटीवी कैमरे पर किया ब्लैक स्प्रे, फिर एटीएम मशीन काटकर लूटे 14 लाख रुपए

घटना के दौरान बदमाशों ने एटीएम में स्थित सीसीटीवी कैमरे से भी छेड़छाड़ किया और उस पर स्क्रेच लगा दिया, ताकि सीसीटीवी कैमरे में कुछ भी साफ नहीं दिखे. हालांकि, अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है. बदमाश जाते-जाते एटीएम का शटर भी बंद करके चले गए. इससे वारदात का घंटों तक पता नहीं चला.

बता दें कि मार्बल सिटी के गेट पर गार्ड तैनात रहते हैं. यह गेट एटीएम से 15 कदम दूर है, जहां रात को भी गार्ड बैठते हैं. रात को भी यहां गार्ड थे. इस बारे में पूछे जाने पर पता चला कि गार्ड अस्पताल के चारों ओर घूमकर चक्कर काटते हैं. इस दौरान ही वारदात हो गई. हाईवे पर स्थित मार्बल सिटी हॉस्पिटल में एचडीएफसी बैंक का एटीएम है. एटीएम का शटर सड़क की ओर खुलता है.

बुधवार सुबह हॉस्पिटल के सुपरवाइजर अरविंद गुप्ता रकम की आवश्यकता होने पर एटीएम पर पहुंचे तो उन्हें शटर गिरा ​मिला. उन्होंने जैसे ही शटर उठाया तो एटीएम टूटा ​हुआ मिला. वे एटीएम का शटर नहीं खोलते तो वारदात का पता भी नहीं चलता. सूचना पर सीआई सुरेश सोनी, एएसआई महेन्द्र सिंह, दीवान राजेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे. अजमेर से एफएसएल की गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और आगे की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details