राजस्थान

rajasthan

भीलवाड़ा यूआईटी में भ्रष्टाचार के आरोप के चलते अजमेर एसीबी की टीम ने की छापेमारी, न्यास सचिव से ली जानकारी - ACB raid in Bhilwara UIT

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 30, 2024, 7:04 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 11:18 PM IST

भीलवाड़ा नगर विकास न्यास कार्यालय में कुछ फाइलों की मिसिंग की रिपोर्ट पर अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्यालय में छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान न्यास सचिव से मामले में जानकारी ली गई.

Ajmer ACB team raided Bhilwara UIT
अजमेर एसीबी ने की भीलवाड़ा यूआईटी में छापेमार कार्रवाई (ETV Bharat Bhilwara)

अजमेर एसीबी ने भीलवाड़ा यूआईटी में की छापेमारी (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा.भीलवाड़ा यूआईटी कार्यालय में भ्रष्टाचार व फर्जी मुआवजा देने के आरोप के चलते रविवार को अजमेर एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद के नेतृत्व में यूआईटी कार्यालय में छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान न्यास सचिव से इस मामले की जानकारी ली.

भीलवाड़ा नगर विकास न्यास कार्यालय में पिछले लंबे समय से मिल रही शिकायत को लेकर आज प्रदेश भ्रष्टाचार निरोधक डीजी के निर्देश पर अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशनल एसपी भागचंद के नेतृत्व में भीलवाड़ा नगर विकास न्यायालय कार्यालय में छापे की कार्रवाई की गई. इस दौरान नगर विकास न्यास के सचिव आईएएस ललित गोयल के चेंबर में नाजायज मुआवजा देने सहित भ्रष्टाचार के मामले में जानकारी ली.

पढ़ें:खुला भ्रष्टाचार: 10 लाख से ज्यादा के बैग खरीदे, मामला खुला तो वर्क ऑर्डर किया निरस्त, परियोजना निदेशक को नोटिस - corruption in Swachh project

अजमेर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशनल एसपी भागचंद भीलवाड़ा नगर विकास न्यास कार्यालय पहुंचे. इसके तुरंत बाद भीलवाड़ा एसीबी टीम भी नगर विकास न्यास कार्यालय पहुंची और नगर विकास न्यास के कार्मिकों से पूछताछ की. अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशनल एसपी भागचंद ने कहा कि भीलवाड़ा नगर विकास न्यास कार्यालय में कुछ फाइलों की मिसिंग होने सहित गड़बड़ी की शिकायत एक अखबार के माध्यम से मिली है. जिस पर मुख्यालय ने संज्ञान लिया है और इस मामले में मुझे यहां भेजा है. यहां हम जांच करने पहुंचे हैं. जांच रिपोर्ट बनाने के बाद जयपुर भेजी जाएगी.

पढ़ें:जल जीवन मिशन घोटाला: ठेकेदार पदमचंद जैन को ईडी ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 18 जून तक सौंपा रिमांड पर - JAL JIVAN MISSION SCAM

गौरततलब है कि भीलवाड़ा नगर विकास न्यास में पिछले लंबे समय से भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं. इसके बाद आज रविवार अवकाश के दिन भी एसीबी टीम कार्रवाई करने पहुंची. इसके बाद भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के कार्मिकों सहित भूमाफियाओ में हड़कंप मच गया.

Last Updated : Jun 30, 2024, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details