हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस भूल गई है उसने CBI का कितना गलत इस्तेमाल किया था, ED की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पर अजय चौटाला का पलटवार - Ajay Chautala on Indi alliance

Ajay Chautala on Congress: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जेल जा चुके हैं. बाकी दल भी अलग-अलग चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन टूट गया है. इस दौरान उन्होंने ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पर भी हमला बोला.

Ajay Chautala on Congress
Ajay Chautala on Congress

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2024, 11:00 PM IST

ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पर अजय चौटाला का पलटवार

भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. हरियाणा बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने बीजेपी से गठबंधन को लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन वे भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से खुद या फिर दिग्विजय चौटाला के चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. अजय चौटाला बीते कुछ दिनों से काफी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने भिवानी शहर में कई जगह जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष किए.

कांग्रेस को दिलाई पुरानी याद: गुरुवार को भिवानी पहुंचे अजय चौटाला ने कांग्रेस पर ईडी की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस भूल गई है कि उसने अपने समय में CBI का कितना गलत इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा कि एजेंसियां स्वतंत्र होकर ही काम करती है. अजय चौटाला ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष पहले अपना संगठन तैयार करें. कांग्रेस ने दस सालों में 3 अध्यक्ष और 5 प्रभारी बदले पर संगठन नहीं बना. इस दौरान उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा पर भी पलटवार किया और कहा कि हार-जीत का फैसला जनता करेगी. दीपेंद्र के करने से क्या होता है, दीपेंद्र कोई ईवीएम कोड है क्या. बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा ने बयान में कहा था कि जेजेपी की इस बार जमानत भी नहीं बचेगी.

'इंडिया गठबंधन टूट गया है': अजय चौटाला आगामी चुनाव में बीजेपी से गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि चुनाव के समय दोनों पार्टियां बैठकर तय करेगी कि कौन कितनी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा. इंडिया गठबंधन पर अजय चौटाला ने कहा कि अब इंडिया गठबंधन टूट चुका है. उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जेल जा चुके हैं और बाकी दल भी अलग-अलग चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे हैं.

60 हजार भर्तियों पर अजय चौटाला: वहीं, आपको बता दें कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने ग्रुप C व D की 60 हजार भर्तियों को लेकर कहा कि ये भर्ती समय पर होंगी, तो युवाओं को फायदा होगा.

नूंह में अजय चौटाला: इसके अलावा, आपको बता दें कि अजय चौटाला नूंह में भी एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने जो बीज बोए हैं, वह खुद ही काटेंगे. वह फसल, वह खुद ही काटेंगे. आज नहीं तो देर सवेर काटेंगे. 81 साल के बुजुर्ग को प्रताड़ित करके 10 साल की सजा सुनाई थी. निर्दोष अजय सिंह चौटाला को 10 साल की सजा सुनाई थी. जिनका कोई लेना-देना उस मामले से नहीं था. कभी ना कभी तो भगवान न्याय करता है. मैं तो यह कहूंगा, की जेल किसी को देखने को ना मिले, लेकिन मैं तो यह कहूंगा कि न्याय परमात्मा के तराजू में और अदालत के तराजू में तोलकर होता है. जैसी करनी, वैसी भरनी.

अंतरिम बजट पर दिग्विजय चौटाला: वहीं, दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस में जूतम पैजार की पुरानी परंपरा है जो आज भी चली आ रही है. उनकी इस फूट का हमें फायदा हो रहा है. वहीं, अंतरिम बजट को लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है. सरकार ने जो भी बातें कही हैं, वह देश के लिए प्रोग्रेसिव हैं. देश को आगे बढ़ाया है और आगे बढ़ाने की बात होगी. राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए को फोर लाइन बनाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अक्टूबर माह में वोट मांगने तभी आएंगे, जब इस पर काम शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर:हरियाणा में 17 जिलों की 264 कॉलोनियां नियमित करेगी सरकार, 14 शहरों में सस्ते घर देने का भी ऐलान

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव में जेजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी बीजेपी? कैप्टन अभिमन्यु का बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details