भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. हरियाणा बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने बीजेपी से गठबंधन को लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन वे भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से खुद या फिर दिग्विजय चौटाला के चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. अजय चौटाला बीते कुछ दिनों से काफी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने भिवानी शहर में कई जगह जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष किए.
कांग्रेस को दिलाई पुरानी याद: गुरुवार को भिवानी पहुंचे अजय चौटाला ने कांग्रेस पर ईडी की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस भूल गई है कि उसने अपने समय में CBI का कितना गलत इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा कि एजेंसियां स्वतंत्र होकर ही काम करती है. अजय चौटाला ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष पहले अपना संगठन तैयार करें. कांग्रेस ने दस सालों में 3 अध्यक्ष और 5 प्रभारी बदले पर संगठन नहीं बना. इस दौरान उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा पर भी पलटवार किया और कहा कि हार-जीत का फैसला जनता करेगी. दीपेंद्र के करने से क्या होता है, दीपेंद्र कोई ईवीएम कोड है क्या. बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा ने बयान में कहा था कि जेजेपी की इस बार जमानत भी नहीं बचेगी.
'इंडिया गठबंधन टूट गया है': अजय चौटाला आगामी चुनाव में बीजेपी से गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि चुनाव के समय दोनों पार्टियां बैठकर तय करेगी कि कौन कितनी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा. इंडिया गठबंधन पर अजय चौटाला ने कहा कि अब इंडिया गठबंधन टूट चुका है. उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जेल जा चुके हैं और बाकी दल भी अलग-अलग चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे हैं.
60 हजार भर्तियों पर अजय चौटाला: वहीं, आपको बता दें कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने ग्रुप C व D की 60 हजार भर्तियों को लेकर कहा कि ये भर्ती समय पर होंगी, तो युवाओं को फायदा होगा.