छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन के पोर्टल में कॉलेज देंगे एकेडमिक जानकारी, 31 तक दिया गया समय - AISHE PORTAL

उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से सभी कॉलेज को एआईएसएचई के पोर्टल में जानकारी सबमिट करने को कहा गया है.

AISHE portal
एआईएसएचई पोर्टल में रिपोर्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2025, 6:37 AM IST

कोरबा: अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी, बिलासपुर से संबद्ध सभी सरकारी और निजी कॉलेज से ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (एआईएसएचई) के पोर्टल पर चाही गई जानकारी अपलोड करने कहा गया था. इसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन ने निर्धारित समय 10 जनवरी तक रिपोर्ट सबमिट नहीं किया है. इसके कारण कॉलेज प्रबंधन को एक बार मौका दिया गया है. अब इस तिथि को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

संसाधनों की पूरी जानकारी अटल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव की ओर से जारी स्मरण पत्र के अनुसार सभी कॉलेजों को जानकारी डीसीएफ-2 फार्म के माध्यम से एआईएसएचई के पोर्टल पर 31 जनवरी 2025 तक अपलोड किया जाना अनिवार्य है. चाही गई जानकारी सत्र 2023-24 की है. किस कॉलेज में क्या संसाधन उपलब्ध हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर, छात्र-छात्राओं की संख्या, दिव्यांग छात्रों की संख्या, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ, कॉलेज भवन, हॉस्टल, खेल मैदान व शैक्षणिक उपकरणों की जानकारी को पोर्टल पर अपलोड करना है.

इसके साथ ही शिक्षक, छात्र नामांकन, विभिन्न कार्यक्रम, परीक्षा परिणाम, शिक्षा संंबंधी वित्त, बुनियादी ढांचा सहित कई मापदंडों पर डेटा एकत्रित कर अपलोड करने कहा गया है. ताकि शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए सूचित नीतिगत निर्णय लेने और अनुसंधान करने में उपयोगी हो सके.

उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया सर्कुलर : इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से एक सर्कुलर भी जारी किया गया है. एआईएसएचई पोर्टल पर कॉलेजों की ओर से उपलब्ध कराई जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग व यूजीसी से शैक्षिक विकास की नई योजनाएं तैयार की जाती है. शैक्षिक विकास के विभिन्न संकेतक जैसे संस्थान घनत्व, सकल नामांकन अनुपात, छात्र- शिक्षक अनुपात, लैंगिक समानता सूचकांक, प्रति छात्र व्यय की भी गणना इस पोर्टल के माध्यम से एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर की जाती है.

गणतंत्र दिवस समारोह : भारतपर्व में दिखेगी रामनामी संस्कृति की झलक,आध्यात्मिक परंपरा का है बखान
हसदेव में नहीं मिलेगा सीवरेज का पानी, कोरबा नगर निगम करेगा स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टार रेटिंग का दावा
वर्किंग वुमन के लिए बड़ी खुशखबरी, पालना घर की शुरुआत, क्रेच में नौकरी का भी मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details