कोरबा: अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी, बिलासपुर से संबद्ध सभी सरकारी और निजी कॉलेज से ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (एआईएसएचई) के पोर्टल पर चाही गई जानकारी अपलोड करने कहा गया था. इसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन ने निर्धारित समय 10 जनवरी तक रिपोर्ट सबमिट नहीं किया है. इसके कारण कॉलेज प्रबंधन को एक बार मौका दिया गया है. अब इस तिथि को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
संसाधनों की पूरी जानकारी अटल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव की ओर से जारी स्मरण पत्र के अनुसार सभी कॉलेजों को जानकारी डीसीएफ-2 फार्म के माध्यम से एआईएसएचई के पोर्टल पर 31 जनवरी 2025 तक अपलोड किया जाना अनिवार्य है. चाही गई जानकारी सत्र 2023-24 की है. किस कॉलेज में क्या संसाधन उपलब्ध हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर, छात्र-छात्राओं की संख्या, दिव्यांग छात्रों की संख्या, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ, कॉलेज भवन, हॉस्टल, खेल मैदान व शैक्षणिक उपकरणों की जानकारी को पोर्टल पर अपलोड करना है.