बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय स्थित जीडी कॉलेज में आज शनिवार 16 मार्च को एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने प्रिसिंपल के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र-छात्राओं ने कार्यालय गेट पर ताला बंद कर जमकर नारेबाजी की गयी. छात्रों का आरोप था किप्रिंसिपल के द्वारा तीन साल बाद भी तकरीबन एक करोड़ रुपए का हिसाब नहीं दिया जा रहा है. छात्रों ने पीजी के एडमिशन में भी धांधली के आरोप लगाये.
"एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार एक करोड़ राशि का हिसाब मांगा जा रहा है. जब यह हिसाब मांगा जाता है प्रिंसिपल कॉलेज छोड़कर भाग जाते हैं. हमारा संगठन लगातार हिसाब मांग रहा है. जब तक हिसाब नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष करते रहेंगे."- अमरेश कुमार, जिला अध्यक्ष, AISF
दलाल के सक्रिय होने के आरोपः अमरेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में बना उपकेंद्र हाथी का दांत बना हुआ है. उपकेंद्र के नाम पर हजारों छात्र छात्राएं ठोकर खाते फिर रहे हैं. दलालों के चंगुल में फंस जाते हैं. फिर भी हमारा काम नहीं होता है. छात्रों का दोहन किया जा रहा है. छात्रों का कोई काम नहीं हो पा रहा है. उप केंद्र के माध्यम से जीडी कॉलेज में दलाल प्रवृत्ति के लोग सक्रिय हैं, जो छात्रों से ठगी का काम कर रहे हैं.